Close

इन 15 टीवी स्टार्स के पास है दुनिया की महंगी और लक्ज़री कारें, देखें पिक्स (15 Indian TV Stars And Their Luxury Cars, See Photos)

इंडियन टेलीविज़न स्टार्स बॉलीवुड स्टार्स से किसी मायने में कम नहीं हैं. उनकी लोकप्रियता घर घर में है और वो महिलाओं के रोज़मर्रा के गॉसिप का हिस्सा भी होते हैं. बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही टीवी स्टार्स भी रॉयल एयर लक्ज़री लाइफ जीते हैं. उनकी लाइफस्टाइल के साथ साथ उनके घर और कार के बारे में भी उनके फैन्स जानना चाहते हैं, इसलिए हम यहां आपके फेवरेट स्टार्स की फेवरेट कार के बारे में बता रहे हैं.

  1. कपिल शर्मा
Kapil Sharma with his luxury car Range Rover

किंग ऑफ कॉमेडी कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उनकी लाइफस्टाइल भी काफ़ी ख़ास है. कपिल के पास एसयूवी रेंज रोवर इवोक है. आपको बता दें कि इस कार की कीमत 55 लाख से 95 लाख तक है.

2. रॉनित रॉय

Ronit Roy with his luxury car Audi

इंडियन टेलीविज़न के अमिताभ बच्चन के नाम से जाने जानेवाले रॉनित रॉय लक्ज़री कार के शौक़ीन हैं. उनके पास एक सफ़ेद कलर की ऑडी क़्यू7 है, जिसकी कीमत लगभग 85 लाख है और येलो कलर की ऑडी आर8 है, जिसकी कीमत मार्केट में 2 करोड़ से ज़्यादा है.

3. गौतम गुलाटी

Gautam Gulati with his luxury car BMW

बिग बॉस के विजेता और अज़हर फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाले गौतम गुलाटी टीवी पर पॉप्युलर फेस हैं. उनके लाखों-करोड़ों चाहनेवाले हैं. गौतम गुलाटी के पास बीएमडब्ल्यू है.

4. भारती सिंह

Bharti Singh with her luxury car Mercedes

लॉफ्टर क्वीन भारती ने कॉमेडी की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. भारती काफ़ी लोकप्रिय हैं और उनकी लाइफस्टाइल भी काफी अच्छी है. भारती के पास ब्लैक मर्सिडीज़ है और इसके अलावा उनके पास ऑडी क़्यू5 भी है.

5. श्वेता तिवारी

Swetha Tiwari with her luxury car BMW

टीवी की प्रेरणा श्वेता तिवारी को आज भी लोग उस रूप में याद रखे हुए हैं. श्वेता तिवारी की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीवी से ब्रेक के बाद भी उन्हें मेरे डैड की दुल्हन सीरियल से वापसी का मौका मिला और उन्होंने साबित कर दिया कि एक्टिंग में उनका कोई सानी नहीं. श्वेता के पास बीएमडब्ल्यू है.

6. गौतम रोडे

लाखों दिलों की धड़कन गौतम रोडे ने सरस्वतीचंद्र जैसे सीरियल से अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा ली है. उनके चार्मिंग लुक्स के लाखों दीवाने हैं. आपको बता दें कि गौतम के पास व्हॉइट कलर की मर्सिडीज़ है, जिसका टॉप ब्लैक कलर का है. इसकी कीमत करीब 25 लाख है.

7. सुनील ग्रोवर

Sunil Grovers  luxury car BMW

अपनी कॉमेडी के बल पर सभी को दीवाना बनानेवाले सुनील ग्रोवर की लाइफस्टाइल भी देखने लायक है. उनके पास एक व्हाइट कलर की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ है.

8. राम कपूर

Ram Kapoors  luxury car Ferrari

बड़े अच्छे लगते हैं के बाद कर ले तू भी मोहब्बत भी नज़र आनेवाले राम कपूर भी कार के शौक़ीन हैं. उनके पास दो लक्ज़री गाड़ियां हैं. एक बीएमडब्ल्यू और दूरी पौर्षे.

9. कुशाल टंडन

Kushal Tandon with his luxury car

कुशाल टंडन असल मायने कार के शौक़ीन हैं, क्योंकि इनके पास वो सब है, जो औरों के पास केवल एक एक ही है. जी हां, इस एक्टर के पास मर्सिडीज़, ऑडी और बीएमडब्ल्यू तीनों ही हैं.

10. कविता कौशिक

kavita kaushik with her luxury car BMW

एफआईआर फेम चंद्रमुखी चौटाला कविता कौशिक के पास भी लक्ज़री कर है. कविता ब्रॉन्ज ब्राउन बीएमडब्ल्यू कार की प्राउड ओनर हैं.

11. वत्सल सेठ

vatsal Seth with his luxury was Mercedes

टीवी एक्टर वत्सल सेठ की यह तस्वीर देखकर साफ़ पता चलता है कि वो अपनी रेड मर्सिडीज़ बेंज कार को कितना पसंद करते हैं.

12. करण वाही

karan wahi with his luxury was BMW

करण के पास बीएमडब्ल्यू सीरीज़5 की ब्लैक कलर की कार है, पर करण की ड्रीम कार फोर्ड मस्टैंड जीटी है.

13. मोहित रैना

Mohit Raina Luxury car

देवों के देव महादेव से हर घर में मशहूर होनेवाले मोहित रैना की नई वेब सीरीज़ भौकाल काफ़ी फेमस हुयी है. उरी में उनकी एक्टिंग ज़बरदस्त थी. मोहित रैना के पास फोर्ड इंडीवर है, जिसकी कीमत मार्केट में 20 से 25 लाख है.

14. करण मेहरा

karan mehra with his luxury car BMW

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा के पास सिल्वर कलर की बीएमडब्ल्यू है.

15. सरगुन मेहता

sargun mehta luxury car

टीवी स्टार्स सरगुन मेहता और हसबैंड रवि दुबे के पास तीन गाड़ियां हैं. इनके पास वेंतो, होंडा और ऑडी ए4 है.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: जब मिथुन को अपने प्यार का सबूत देने के लिए श्रीदेवी ने बांधी थी बोनी कपूर को राखी! (Sridevi-Mithun Chakraborty Controversial Love Affair)

Share this article