जाग उठा इंसान... इस फ़िल्म ने एक ऐसी इश्क़ की दास्तान को जन्म दिया जिसमें जुनून भी था और आकर्षण भी. इस मूवी में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी लीड रोल में थे और जब मिथुन ने श्री को पहली बार देखा तो बस देखते ही रह गये.
श्री की तरफ़ उनका आकर्षण बढ़ता ही गया और श्री भी मिथुन के क़रीब आती गई. दोनों के प्यार ने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरीं क्योंकि मिथुन शादीशुदा थे और योगिता से उनका रिश्ता अच्छा चल रहा था. लेकिन बावजूद इसके वो खुद को रोक नहीं पाए और श्री के प्यार की गिरफ़्त में ऐसे आए कि उन्हें लेकर बहुत पोज़ेसिव हो गए.
उसी समय बोनी कपूर भी श्री को मन ही मन चाहते थे लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हुई कि कभी अपने प्यार का इज़हार करनेकी और मिथुन को बोनी का श्री के प्रति यह अपनापन और आकर्षण अच्छा नहीं लगता था इसलिए उन्होंने श्री से अपनीशंका ज़ाहिर की जिसे दूर करने के लिए श्री ने बोनी कपूर को राखी तक बांध दी थी.
लेकिन श्री भी चाहती थीं कि मिथुन योगिता को तलाक़ दे और फिर दोनों शादी करके साथ रहें. मिथुन ने श्री को आश्वासन दिया और सुना तो यह भी है कि दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी. जब दोनों साथ रहने लगे तो मिथुन को बच्चों की याद आती थी और तब योगिता से तलाक़ की बात आई तो योगिता ने आत्महत्या तक करने की कोशिश की. योगिता के इस कदम ने मिथुन को बुरी तरह हिला दिया और वो डर गए
इसके बाद मिथुन अपनी पत्नी के पास लौट आए और श्री टूटे दिल के साथ मिथुन को भुलाने को कोशिश में थी और इसी बीच वो बोनी से अपने दिल की बातें शेयर करने लगी. इस तरह दोनों क़रीब आ गए और उसके बाद जो हुआ सबको पता है. कभी बोनी को राखी बांध चुकी श्री उनके बच्चे की माँ बनने वाली थी और इसीलिए दोनों ने शादी करके अपने इस रिश्ते को नाम दे दिया.
बोनी ने श्री से शादी के लिए अपनी पत्नी मोना को छोड़ा और अर्जुन कपूर को इस बात की हमेशा शिकायत रही.
ख़ैर इंसानी रिश्ते ऐसे ही होते हैं किसी की ख़ुशी में दूसरे का दर्द छिपा होता है.