Close

जब मिथुन को अपने प्यार का सबूत देने के लिए श्रीदेवी ने बांधी थी बोनी कपूर को राखी! (Sridevi-Mithun Chakraborty Controversial Love Affair)

जाग उठा इंसान... इस फ़िल्म ने एक ऐसी इश्क़ की दास्तान को जन्म दिया जिसमें जुनून भी था और आकर्षण भी. इस मूवी में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी लीड रोल में थे और जब मिथुन ने श्री को पहली बार देखा तो बस देखते ही रह गये.

श्री की तरफ़ उनका आकर्षण बढ़ता ही गया और श्री भी मिथुन के क़रीब आती गई. दोनों के प्यार ने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरीं क्योंकि मिथुन शादीशुदा थे और योगिता से उनका रिश्ता अच्छा चल रहा था. लेकिन बावजूद इसके वो खुद को रोक नहीं पाए और श्री के प्यार की गिरफ़्त में ऐसे आए कि उन्हें लेकर बहुत पोज़ेसिव हो गए.

Sridevi-Mithun Chakraborty

उसी समय बोनी कपूर भी श्री को मन ही मन चाहते थे लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हुई कि कभी अपने प्यार का इज़हार करनेकी और मिथुन को बोनी का श्री के प्रति यह अपनापन और आकर्षण अच्छा नहीं लगता था इसलिए उन्होंने श्री से अपनीशंका ज़ाहिर की जिसे दूर करने के लिए श्री ने बोनी कपूर को राखी तक बांध दी थी.

लेकिन श्री भी चाहती थीं कि मिथुन योगिता को तलाक़ दे और फिर दोनों शादी करके साथ रहें. मिथुन ने श्री को आश्वासन दिया और सुना तो यह भी है कि दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी. जब दोनों साथ रहने लगे तो मिथुन को बच्चों की याद आती थी और तब योगिता से तलाक़ की बात आई तो योगिता ने आत्महत्या तक करने की कोशिश की. योगिता के इस कदम ने मिथुन को बुरी तरह हिला दिया और वो डर गए

Sridevi-Mithun Chakraborty

इसके बाद मिथुन अपनी पत्नी के पास लौट आए और श्री टूटे दिल के साथ मिथुन को भुलाने को कोशिश में थी और इसी बीच वो बोनी से अपने दिल की बातें शेयर करने लगी. इस तरह दोनों क़रीब आ गए और उसके बाद जो हुआ सबको पता है. कभी बोनी को राखी बांध चुकी श्री उनके बच्चे की माँ बनने वाली थी और इसीलिए दोनों ने शादी करके अपने इस रिश्ते को नाम दे दिया.

बोनी ने श्री से शादी के लिए अपनी पत्नी मोना को छोड़ा और अर्जुन कपूर को इस बात की हमेशा शिकायत रही.
ख़ैर इंसानी रिश्ते ऐसे ही होते हैं किसी की ख़ुशी में दूसरे का दर्द छिपा होता है.

sridevi boney kapoor

Share this article