Close

प्रियंका चोपड़ा, प्रीति ज़िंटा, सेलिना जेटली से लेकर श्रेया सरन तक इन अभिनेत्रियों ने की विदेशी बाबू से शादी (Bollywood Actresses Who Are Married To Foreigners)

प्यार वाकई दीवाना होता है. प्यार न उम्र देखता है, न सरहद. जब आपको किसी से प्यार होता है, तो आप उसकी, उम्र, मज़हब, उसका देश कुछ नहीं देखते, आप बस उसके साथ अपनी पूरी ज़िंदगी बिताना चाहते हैं. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को भी प्यार का ऐसा ही एहसास हुआ. इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को विदेशी बाबू से प्यार हुआ और अपने प्यार को पाने की ख़ातिर इन अभिनेत्रियों ने परदेस में अपना घर बसा लिया. प्रियंका चोपड़ा, प्रीति ज़िंटा, सेलिना जेटली से लेकर श्रेया सरन तक बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने की विदेशी बाबू से शादी.

Bollywood Actresses Who Are Married To Foreigners

प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को विदेशी बाबू निक जोनस से प्यार हुआ और अपने प्यार को पाने की खातिर उन्होंने निक से हिंदू और क्रिश्चन दोनों परंपराओं के अनुसार शादी की. बता दें कि अमेरिकन पॉपस्टार निक जोनस की उम्र प्रियंका चोपड़ा से कम है, लेकिन प्यार उम्र कहां देखता है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने उम्र, मज़हब, देश-विदेश की दूरियों को पार कर एक-दूसरे का हाथ थामा और शादी के बंधन में बंध गए.

Priyanka Chopra Nick Jonas Marriage

प्रीति ज़िंटा
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा का दिल जब नेस वाडिया के साथ टूटा, तो फिर उनका दिल देस में नहीं परदेस में जाकर ही जुड़ा. प्रीति ज़िंटा को फिर विदेशी बिज़नेसमैन जीन गुडएनफ से प्यार हुआ. प्रीति ज़िंटा और जीन गुडएनफ की पहली मुलाकात कैलिफोर्निया में हुई और शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया. फिर प्रीति ने अपने विदेशी प्रेमी से शादी कर ली और परदेस में जाकर बस गईं.

यह भी पढ़ें: पंजाबी दुल्हन हाथों में चूड़ा और कलीरे क्यों पहनती हैं? (Bridal Special: Significance Of Chooda And Kalire For Punjabi Bride)

Preity Zinta Gene Goodenough marriage

सेलिना जेटली
अपनी झील-सी गहरी आंखों के लिए जानी जाने वाली सेलिना जेटली को भी एक ऑस्ट्रियन बिज़नेसमैन पीटर हाग से प्यार हुआ और उन्होंने भी विदेश में अपनी दुनिया बसा ली. बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करने से पहले सेलिना जेटली ने मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. सेलिना जेटली और पीटर हाग की मुलाक़ात एक कॉमन फ्रैंड के ज़रिए हुई थी. सेलिना जेटली को को देखते ही पीटर हाग उन पर फिदा हो गए थे. एक-दूसरे को एक साथ तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. आज सेलिना जेटली तीन बच्चों की मां हैं और अपनी मैरिड लाइफ से खुश हैं.

celina jaitley peter haag

श्रेया सरन
बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की अभिनेत्री श्रेया सरन का दिल भी परदेस में ही जा मिला. श्रेया सरन को प्यार हुआ रशियन बिज़नेसमैन आंद्रेई कोशेव से. शादी के बाद श्रेया सरन अपने पति के साथ स्पेन में रहती हैं.

Shreya saran  Andrei Koscheev marriage

10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सब्यसाची का शादी का जोड़ा, देखें वीडियो:

https://youtu.be/UeZ0EMCj75A

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह इन टीवी एक्ट्रेस को भी हुआ परदेसी बाबू से प्यार

आशका गोरडिया
आशका गोरडिया और ब्रेंट गोबले की मुलाकात अमेरिका में हुई थी, ब्रेंट गोबले अमेरिकन बिज़नेसमैन हैं. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली. आशका और ब्रेंट ने पहले क्रिश्चियन रीति रिवाज़ से शादी की और फिर हिंदू रीति रिवाज़ से सात फेरे भी लिए. आशका गोरडिया और ब्रेंट गोबले एक साथ डांस रिएलिटी शो नच बलिए 8 में भी आ चुके हैं.

aashka goradia  Brent Goble marriage

श्वेता केसवानी
‘कहानी घर-घर की’ एक्ट्रेस श्वेता केसवानी ने दो बार शादी की और दोनों बार श्वेता को विदेशी बाबू से ही प्यार हुआ. श्वेता की पहली शादी अमेरिकन एक्टर एलेक्सेक्स ओ'नेल से हुई, लेकिन ये शादी निभ न सकी और दोनों अलग हो गए. फिर श्वेता ने केन एंडिनो से शादी की. अब श्वेता केसवानी अपनी शादी से खुश हैं और प्यारी सी बेटी की मां भी बन चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की आइकॉनिक ब्राइड्स: आप भी दुल्हन बनें बॉलीवुड अंदाज़ में (Iconic Bollywood Brides We Love)

Sweta Keswani

Share this article