Close

मेरी आशिकी तुमसे ही शो कपल स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने शेयर की बेटी की पहली फोटो, स्मृति ने बेटी के लिए लिखी ये बात (Meri Aashiqui Tumse Hi Couple Smriti Khanna And Gautam Gupta Share The First Pic Of Their Baby Girl)

टीवी के लोकप्रिय शो मेरी आशिकी तुमसे ही के पॉप्युलर कपल स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने अपनी नवजात बच्ची की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद से कपल के दोस्तों और चाहनेवालों की तरफ़ से कमेंट्स का सिलसिला थम ही नहीं रहा. हर कोई लॉकडाउन में आई इस ख़ूबसूरत नन्ही परी की बलैयां ले रहा है. आप भी देखें उसकी ये प्यारी सी झलक.

Smriti Khanna Share The First Pic Of Their Baby Girl

आपको बता दें कि स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता की यह नन्ही परी लॉकडाउन के दौरान यानी 15 अप्रैल को इस दुनिया में आई. जब से वह इस दुनिया में आई है तभी से उसके पैरेंट्स ख़ुशियों के समंदर में हिलोरें ले रहे हैं. हर लहर के साथ उसके बारे में दोनों सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं, पर फैन्स की डिमांड पर उन्होंने अपनी नन्ही गुड़िया की प्यारी सी झलक सभी को दिखा दी है.

https://www.instagram.com/p/B_pOH-tjwz5/?igshid=1xl8htheqdm5k

स्मृति ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए बहुत ही सुंदर पंक्तियां लिखीं- 'जिस दिन तुम इस दुनिया में आई, उसके जैसा ख़ूबसूरत कोई दूसरा दिन नहीं हो सकता. मुझे अपनी मां के रूप में चुनने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. मैं वादा करती हूं कि अपनी अंतिम सांस तक मैं तुम्हें प्यार करूंगी और तुम्हारी हिफ़ाज़त करूंगी.'

Smriti Khanna And Gautam Gupta Share The First Pic Of Their Baby Girl
Smriti Khanna pregnant
Smriti Khanna pregnant and after pregnant transformation

स्मृति खन्ना ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपनी बेबी बंप की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने एक ऐसी भी फोटो शेयर की जिसमे डिलीवरी के एक हफ्ते पहले और एक हफ्ते बाद का ट्रांसफॉर्मेशन था. अपने फैन्स के लिए उन्होंने लिखा कि जल्द ही मैं एक वीडियो के ज़रिए अपना ट्रांसफॉर्मेशन सीक्रेट बताऊंगी. अपना वादा निभाते हुए उन्होंने सभी नई मम्मियों और प्रेग्नेंट मांओं के लिए यह वीडियो शेयर किया है.

https://www.instagram.com/tv/B_kLJ0ijAMe/?igshid=1gm0xnl0qb6iv
Smriti Khanna Gautam Gupta

आपको बता दें कि स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता की मुलाकात मेरी आशिकी तुमसे ही के सेट पर हुई थी. जल्द ही उनका रिश्ता प्यार में बदल गया और 23 नवंबर 2017 को इस कपल ने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांध लिया. शादी के 3 साल बाद आई इस नन्ही परी से उनकी दुनिया में ख़ुशियों की बहार आ गई है.

Smriti Khanna Gautam Gupta

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: मोनिका बेदी-अबू सलेम: कैसे एक एक्ट्रेस बन बैठी गैंगस्टर की दिलरुबा? (Gangster Abu Salem And Actress Monica Bedi’s Love Story)

Share this article