आज अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है. पहली ही फिल्म सुपरहिट देने के बावजूद अनुष्का ने अपने 12 साल के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. वैसे तो वे जर्नलिस्ट बनना चाहती थी. बाद में मॉडलिंग की तरफ़ रुझान हुआ. अनुष्का जब 15 साल की थी, तब से ही उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी. और काफी प्रभावशाली तरीक़े से उन्होंने अपना विज्ञापन का सफ़र शुरू किया था. 5 साल मॉडलिंग करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री की तरफ़ रुख किया.
अनुष्का को उनके जन्मदिन पर उनके बड़े भाई करनेश ने उनके साथ की बचपन की तस्वीर शेयर करके बधाई दी. साथ ही कहा कि अपने अंदर के बच्चे को हमेशा ज़िंदा रखना. सोनम ने भी दोनों की सेल्फीवाली तस्वीर शेयर करके बढ़िया मैसेज दिया कि सदा मुस्कुराती और ख़ुश रहना...
अनुष्का ने करियर की शुरुआत यशराज बैनर की 'रब ने बना दी जोड़ी' फिल्म से की थी, जिसमें उनके को-स्टार शाहरुख ख़ान थे. उनकी मां की भी इच्छा थी कि अनुष्का यशराज बैनर तले अपने करियर की शुरुआत करें. इसके बाद अनुष्का ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक-से-एक बेहतरीन फिल्में दी और अपने अभिनय का लोहा मनवाया. उनकी वो रब ने बना दी जोड़ी, बैंड बाजा बारात, जब तक है जान, पीके, सुल्तान, ए दिल है मुश्किल, सुई धागा जैसी फिल्मों को लोगों ने काफ़ी पसंद किया.
अनुष्का ने दिसंबर 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की थी. यह शादी दोनों ने बहुत ही गुप्त तरीक़े से इटली में की थी. और जब शादी की पहली फोटो आई, तब लोगों को उनकी शादी के बारे में पता चला. हर कोई आश्चर्य करने लगा, लेकिन सभी को ख़ुशी भी हुई, क्योंकि हर कोई चाहता था कि दोनों बंधन में बंध जाएं.
विराट से शादी के पहले अनुष्का को कई बार उनके फैन्स के गुस्से और नाराज़गी का शिकार भी होना पड़ा था. जब कभी विराट के बल्ले से रन नहीं बनता, तो इसका ठीकरा फैन्स अनुष्का पर ही फोड़ते थे. जबकि विराट को यह पसंद नहीं था और विराट उनके पक्ष में कहते भी थे और लड़ते भी थे.
विराट और अनुष्का की प्रेम कहानी एक विज्ञापन से शुरू हुई. दोनों ने एक एड की शूटिंग में हिस्सा लिया था. तभी ही दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए थे. यह बात साल 2013 की है. फिर वे मिलने लगे. कभी होटल में, कभी स्टेडियम में, हर जगह अक्सर वे दोनों दिखने लगे.
विराट ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली, तब मैदान से ही फ्लाइंग किस करते हुए अपने प्यार पर मुहर लगाई. जब कैमरा स्टेडियम की तरफ़ हुआ, तब वहां अनुष्का ताली बजाते हुए उनके पारी की ख़ुशी मनाती दिखीं.
अनुष्का एक बेहतरीन अदाकारा तो है ही इसके अलावा उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आज़माया. उन्होंने एनएच10, फिल्लौरी, परी जैसी फिल्म बनाई, जो काफ़ी पसंद की गई. अनुष्का ने अंतिम बार शाहरुख खान के साथ जीरो की थी. उसके बाद उन्होंने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली है. परिवार और विराट के साथ अधिक समय बिता रही हैं. उनका यह मानना है कि परिवार पहले उसके बाद में सब. इसी कारण वे अब अपना अधिक समय अपनों के साथ बिता रही हैं.
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, इसलिए अनुष्का के जन्मदिन की पार्टी या सेलिब्रेशन तो नहीं हो रहा है, लेकिन उनके फैंस व साथी कलाकार उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनके साथ के अपने फोटो शेयर कर रहे हैं. अनुष्का पति विराट कोहली और परिवार के साथ घर पर ही जन्मदिन मना रही है. जहां तक लॉकडाउन की बात करें, तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस समय काफ़ी क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों एक-से-एक मज़ेदार वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. कभी अनुष्का विराट के बालों को रसोई की कैंची से काटती दिखाई देती हैं, तो कभी वे विराट को मोटिवेट करते हुए ये कोहली... कोहली... कहते हुए उन्हें रन बनाने की गुज़ारिश करती हैं.. अनुष्का का यह वीडियो लोगों को ख़ूब पसंद आया था और उनके इस वीडियो को लोगों ने खूब देखा और वायरल भी हुआ था. आज अनुष्का शर्मा को मेरी सहेली की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी वह ऐसे ही मज़ेदार वीडियो शेयर करती रहें और बेहतरीन फिल्में भी करें, हमारी यही शुभकामनाएं!
आइए विरुष्का यानी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बचपन.. कुछ उनकी मासूमियत, चुलबुलापन, मस्ती, ख़ुशियों से तस्वीरों के ज़रिए रू-ब-रू होते हैं...