सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव हैं और एक ख़ास पिक पोस्ट करते समय उन्होंनेउसे पोस्ट करने की वजह भी बताई. बिग बी ने कहा कि उन्हें किसी ने यह बात बताई कि उनके इंस्टा पे इतने फॉलोअर्सनहीं हैं जितने होने चाहिए और क्यों उनकी पोस्ट को उतने लाइक्स नहीं मिलते, उस शख़्स ने अमितजी से कहा कि आप बिकिनी पिक तो पोस्ट कर नहीं सकते और यही वजह है कि आपके चाहनेवालों की संख्या उस तेज़ी से नहीं बढ़ रही. फिर क्या था अमितजी ने कहा तभी ये तस्वीर कहीं से पॉप अप हुई और उन्होंने इसे पोस्ट कर दिया. हालाँकि यह पूरी तरह बिकिनी नहीं बल्कि भरा हुआ किनी अधिक है लेकिन फ़िल्म महान की यह तस्वीर इसलिए भी पोस्ट कर रहा हूँ कि आज यानी 29 ऐप्रिल को इस फ़िल्म को पूरे 37 साल हो गए रिलीज़ हुए. इस फ़िल्म में मेरा ट्रिपल रोल था.
भई मान गए बिग बी के सेंस ओफ़ ह्यूमर को.
तो आप भी मज़ा लें बिग बी इस बिकिनी पिक का