विक्की कौशल और राजकुमार राव की बिल्डिंग ओबेरॉय स्प्रिंग्स को BMC ने सील कर दिया है, क्योंकि यहां एक ११ साल को बच्ची कोरोना पॉज़िटिव पाई गई. यह बच्ची एक निर्देशक की बेटी है और इस बिल्डिंग में पत्रलेखा और चित्रांगदा सिंह व और भी कई मशहूर हस्तियाँ रहती हैं.
प्रशासन यही लोगों को समझा रहा है को यह बीमारी अमीर गरीब या जाति धर्म नहीं देखती. इसलिए लॉकडाउन का पालन करें व सतर्क रहें.
Link Copied