#SundayFunday: सेलेब्रिटीज़ के लिए आज संडे पूरी तरह से फन डे रहा… (Today Is Completely Fun Day For Celebrities…)
Share
10 min read
0Claps
+0
Share
आज सेलेब्रिटीज़ के लिए संडे काफ़ी मज़ेदार व मस्ती से भरपूर रहा. लॉकडाउन में घर पर रहकर आनंद लेना धीरे-धीरे सभी सीखने लगे हैं. हर किसी ने अपने-अपने ढंग से रविवार का आनंद लिया. किसी ने देसी पिज्जा बनाया, तो किसी ने परिवार के साथ वक़्त बिताया, तो किसी ने पति की व्यस्तता से परेशान अपनी व्यथा कही, तो कोई अपने डॉगी को नहाते हुए गर्लफ्रेंड के साथ एंजॉय कर रहा था. हर एक ने अपने-अपने ढंग से आज के दिन को सार्थक किया.
सारा अली ख़ान ने ही सही मायने में संडे के फन डे की शुरुआत की. उन्होंने मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर करके यह एहसास करवाया की परिवार साथ हो तो रविवार भी आनंदमय हो जाता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह थ्रोबैक थर्ज़्डे, फ्लैशबैक फ्राइडे होता है तो संडे फन डे होना चाहिए. सच कितना सही कहा है सारा ने. कार्तिक आर्यन ने तो अपनी छोटी बहन कृतिका को रोटी ठीक से न बनाने के लिए ही आड़े हाथ ले लिया. ऐसे दिनभर चाहे वह फिल्मी सितारे हो, चाहे टीवी स्टार, क्रिकेटर हो, हर किसी ने अपने तरीक़े से आज के दिन को यादगार बनाया. साथ ही घर पर परिवार के साथ भरपूर मस्ती की. उन्होंने लोगों को यह संदेश देने की भी कोशिश की कि अपनों के साथ वक्त्त का पता नहीं चलता. आप भी घर पर रहें और परिवार के साथ ख़ुशी के पल बिताएं. आइए, आज के दिनभर का लेखा-जोखा और इसके एंजॉय के पलों को हम भी एंजॉय करते हैं.