Link Copied
लिपस्टिक अंडर माय बुरका का मज़ेदार फर्स्ट लुक (Lipstick Under My Burkha trailer out)
लिपस्टिक अंडर माय बुरका का फर्स्ट लुक काफ़ी मज़ेदार है. फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश झा एक बार फिर ले आए हैं वुमेन बेस्ड फिल्म. फिल्म की कहानी है पुराने भोपाल में रहने वाली चार महिलाओं की जो महिलाओं के लिए बनाए गए सामाजिक नियमों से हटकर सोच रखती हैं और अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करती हैं. फिल्म में चारों महिलाओं के रोल में हैं रत्ना पाठक, कोंकणा सेन शर्मा, आहना कुमरा, प्लबिता. फिल्म को डायरेक्ट किया है अलंकृता श्रीवास्तव ने. देखें वीडियो.
https://youtu.be/EpHqeHF8NM0