जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सैफ़ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जिस वक़्त वो अमृता सिंह के साथ थे तब वो फ़िल्म लाइन में स्ट्रगल कर रहे थे और उस वक़्त उनका फ़ोकस अपने करियर पर ज़्यादा था, इसी वजह से वो बच्चों को इतना समय नहीं दे पाते थे जितना वो अब तैमूर को देते हैं. लेकिन सारा और सैफ़ की ये अन्सीन पिक्स आपको ज़रूर उनकी स्पेशल बॉंडिंग के बारे में बहुत कुछ बता देंगी और आप इमोशनल हुए बिना नहीं रह पायेंगे.
Link Copied