आज फिल्मी सितारों ने बैसाखी की बधाइयां देने के साथ-साथ लोगों से घर पर ही रहकर परिवार के साथ मिलकर इसे मनाने के लिए भी कहा. अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म सुहाग के गाने तेरी रब ने बना दी जोड़ी... के सीन का फोटो शेयर करके लोगों को बधाइयां दीं और कहा की- बैसाखी के पावन अवसर पर, ले बारम बार बधाई.. ये दिन हर दिन मंगलमय हो.. हम सब की यही दुहाई.. हर्षित पल और मधुमय जीवन, अपने घर मनाएं.. सुख, शांत, सुरक्षित रहें सदा.. ईश्वर से यही दुआएँ.. हैप्पी बैसाखी लव...
हेमा मालिनी ने भी तमिल के नव वर्ष और बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना की कि जल्द हम सब कोरोना से मुक्त हो नए सिरे से बिना किसी भय के ख़ुशियों के साथ अपने सभी काम कर सकेंगे.
ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई बड़ा व धूमधाम से भरपूर त्यौहार हम घर पर रहकर ही मना रहे हैं. ख़ास पंजाबियों के इस फेस्टिवल में आमतौर पर नाच-गाना, बड़ी धूमधाम और रौनक देखने को मिलती है, लेकिन कोरोना की लड़ाई में लॉकडाउन के कारण सब जगह बंद होने के कारण घर पर ही रहकर लोग इसे मना रहे हैं और मुबारकबाद दे रहे हैं.
अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी से लेकर सनी देओल, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, किरण खेर, हरभजन सिंह, गीता बसरा, अंगद बेदी, नेहा धूपिया आदि ने ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी. साथ ही ये प्रार्थना भी की कि यह मुश्किल घड़ी जल्दी ख़त्म हो जाए और देश में सुख, शांति और ख़ुशियां वापस लौट आए.
इस लॉकडाउन में स्टार्स अपने मनोरंजन का भी कोई मौक़ा नहीं चूक रहे. वे घर पर रहकर किस तरह से ख़ुद को इंटरटेन कर रहे हैं, इसकी ढेर सारी मज़ेदार वीडियोज़ आए दिन देखने को मिलती हैं. आइए उन्हीं में से कुछ चुनिंदा वीडियोज़ को देखते हैं.
सभी को बैसाखी की लख-लख बधाइयां.. मुबारकबाद.. शुभकामनाएं...