ट्विस्टेड फ्रेंच
- डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो नॉर्मल सागर चोटी की जगह ये ट्विस्टेड सागर चोटी ट्राई करें. - दोनों तरफ़ से बाल लेते हुए चोटी की बजाय ट्विस्ट करती जाएं. - नीचे के बालों के भी दो सेक्शन लेकर ट्विस्ट करते हुए गूंथती जाएं.टु मिनट स्टाइल
- साइड में मांग निकालकर पूरे बालों को अच्छी तरह कोम्ब करें. - अब पीछे के बालों के तीन सेक्शन करके हर सेक्शन को रोल करते हुए एकदम नीचे पिनअप कर लें. - ये हेयर स्टाइल बस 5 मिनट में बन जाती है और ट्रेंडी लुक भी देती है.सिंपल लुक
- अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आप ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. - साइड में मांग निकाल लें. एक तरफ़ से बालों के छोटे-छोटे सेक्शन करें. हर सेक्शन को हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए पिनअप करती जाएं. - पीछे के बालों के सेक्शन करके उसे भी एक साइड में पिनअप करती जाएं.यंगस्टर्स स्टाइल
- साइड में मांग निकाल लें. - एक साइड के बाल से छोटे-छोटे सेक्शन लेकर ट्विस्ट करते हुए गूंथती जाएं और कान तक गूंथने के बाद पिनअप कर लें. - अब पूरे बालों को उसी साइड में ले आएं और फ्रेंच प्लेट (खजूर चोटी) बनाएं. - फ्रेंच प्लेट को लूज़ कर दें. फूल से डेकोरेट कर लें.कॉलेज गर्ल
- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें. - कान के पास से शुरू करते हुए दूसरे कान तक लूज़ फ्रेंच प्लेट बनाएं. - पीछे के बालों को कान के पास लाकर साइड पोनीटेल बनाएं. - फ्रेंच प्लेट को पोनी पर लपेट दें.
Link Copied