अक्षय कुमार ने दिल से उन सभी लोगों को थैंक यू कहा है, जो इस लॉकडाउन के समय में दिन-रात हमारी रक्षा कर रहे हैं. हमारा ध्यान रख रहे हैं. इस कारण वे कई दिनों तक अपने परिवार से भी नहीं मिल पा रहे हैं. वे कहीं-न-कहीं इस बात से भी डरते हैं कि घर जाने पर परिवार को ना वे संक्रमित कर दें. दरअसल, वे लोग हर रोज़ इतने लोगों से सुरक्षा को लेकर मिलते-जुलते हैं कि उन्हें मन में संशय बना रहता है कि घर जाने पर परिवार को कुछ बीमारी ना दे दें. इसलिए ख़ासकर कई पुलिसवाले 10-12 दिन तक घर भी नहीं जाते.
अक्षय कुमार के एक मित्र जो पुलिस में हैं, उनसे बातचीत करने पर अक्षय को यह बातें मालूम हुई. यह सब सुन तब अक्षय के मन में ख़्याल आया कि क्यों ना हम इन्हें धन्यवाद कहे, क्योंकि यह हमारे लिए इतना कुछ कर रहे हैं, जबकि हम घर बैठे टीवी, फिल्म, वेब सीरीज देख रहे हैं. हमारे सिक्योरिटी में ये सभी कोरोना योद्धा बाहर दिन-रात हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं. इसमें पुलिस, डॉक्टर, नगर निगम के लोग, सरकारी विभाग, सब्जीवाले, राशनवाले, दूधवाले, हमारे बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड, एनजीओ वालंटियर्स... ये सभी अपनी जान इस जोखिम में डालकर हमारी रक्षा कर रहे हैं.
इस लॉकडाउन में हम उनके लिए कुछ ख़ास तो नहीं कर सकते हैं, पर दिल से उन्हें धन्यवाद तो ज़रूर दे सकते हैं. अक्षय ने अपने और परिवार की तरफ़ से उन सभी कोरोना कमांडो, जैसे- पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्सेस, एनजीओ वालंटियर्स, गवर्नमेंट ऑफशियल्स, वेंडर्स, बिल्डिंग के गार्डस को 'दिल से थैंक यू' लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सभी भी मुनासिब समझें, तो 'दिल से थैंक यू'... लिखकर अपने शहर का नाम लिखकर, सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
मित्रों, इस समय धन्यवाद, शुक्रिया, थैंक यू... कहकर हम उन सभी कोरोना वॉरियर्स की हौसलाअफजाई कर सकते हैं. लॉकडाउन के इस घड़ी में इस कोरोना वायरस की लड़ाई में उनका भावनात्मक रूप से साथ तो दे ही सकते हैं. हम मेरी सहेली की तरफ़ से उन सभी कोरोना वॉरियर्स को 'दिल से थैंक यू' कहते हैं. आप भी ज़रूर जहां हैं, जिस शहर से हैं, वहां से उन्हें 'दिल से थैंक यू'... कहकर शेयर कीजिए, धन्यवाद!
अक्षय कुमार की इस पहल का सितारों ने भी ख़ूब साथ दिया है और कई लोगों ने दिल से थैंक यू... लिखकर इसे शेयर किया है. इसमें विशेष रूप से गुरमीत चौधरी, शिल्पा शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, बिपाशा बसु, मनीष पॉल, रवि दुबे, सरगुन मेहता, सनी सिंह आदि रहें. वैसे कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन ने भी ड्रॉइंग के ज़रिए प्रेरक रूप से सभी कोविड वॉरियर्स को थैंक यू... कहा था.
इसके पहले अक्षय कुमार ने जैकी भगनानी की मुस्कुरायाएगा इंडिया... गाने के ज़रिए भी प्रभावशाली संदेश दिया था.
मुस्कुरायाएगा इंडिया.. फिर से शहरों में रौनक आएगी.. फिर से गाँवों में लौटेगी हंसी... इस गीत में सभी कलाकारों ने मिलकर देश का हौसला बढ़ाया है. इसमें अक्षय कुमार, विकी कौशल, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, कृति सैनॉन, राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तापसी पन्नू आदि ने हिस्सा लिया है.
अमिताभ बच्चन ने भी लॉकडाउन के समय कोरोना वायरस की लड़ाई में लोगों का साथ दे रहे यानी सभी को आवश्यक सामान पहुंचा रहे सप्लाय वॉरियर्स को धन्यवाद के साथ कोटि कोटि नमन किया है.