Close

अभिषेक-श्वेता मां जया बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए बेहद भावुक हो गए… (Abhishek-Shweta Became Very Emotional While Congratulating Mother Jaya Bachchan On Her Birthday…) 

आज जया बच्चन का जन्मदिन है. उनके दोनों बच्चों ने अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने इमोशनल नोट के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. लॉकडाउन होने के कारण जया बच्चन दिल्ली में ही हैं, जबकि पति अमिताभ बच्चन और दोनों बच्चे, बहू, पोती सभी मुंबई में हैं. 

अभिषेक बच्चन ने मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावनात्मक शब्दों के साथ कहा कि हर एक बच्चे के लिए उसकी मां ही उसकी दुनिया होती है. इसी के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उन्होंने बहुत ही प्यारी सी ख़ूबसूरत तस्वीर जया बच्चन की शेयर की. उसी तरह श्वेता बच्चन ने भी मां के साथ की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वह उनके दिल को अपने पास रखे हुए हैं, उनके बिना अधूरी हैं...
दोनों ही बच्चे अभिषेक और श्वेता अपनी मां से बहुत ही क़रीब से जुड़े हुए हैं, तो यक़ीनन आज उनके जन्मदिन पर दोनों ही उन्हें ख़ूब मिस कर रहे हैं और इसी का इज़हार उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके और जन्मदिन की बधाई देते हुए की.

अमिताभ बच्चन ने भी पत्नी जया को जन्मदिन की बधाई देनेवालों के प्रति धन्यवाद और आभार प्रकट किया. 

मेरी सहेली की तरफ से जया बच्चन को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!..

Bachchan Family
https://www.instagram.com/p/B-uyi_apcPB/?igshid=15azqk2p6jehs
https://www.instagram.com/p/B-uthXGp-iV/?igshid=xmtc3ti6ni6v
Jaya Bachchan
Jaya Bachchan when she was young
Jaya Bachchan
Jaya Bachchan Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan Jaya Bachchan wedding image
Jaya Bachchan
Bachchan Family
Jaya Bachchan
Jaya Bachchan aishwarya rai Bachchan
Amitabh Bachchan Jaya Bachchan aishwarya rai Bachchan
Amitabh Bachchan Jaya Bachchan aishwarya rai Bachchan Abhishek Bachchan family pic
HBD Jaya Bachchan
https://twitter.com/SrBachchan/status/1248117963539898368?s=19

Share this article