Link Copied
Be the Bitch- श्रुति हसन की पुरुषों को वॉर्निंग, बिच मत बोलना (Shruti Haasan’s powerful video- Be the Bitch)
श्रुति हसन का बोल्ड अंदाज़ नज़र आया एक वीडियो में. वुमेन्स के लिए एक बोल्ड कदम उठाया है श्रुति ने. बड़ी ही बेबाक़ी से उन्होंने उन लोगों को इस वीडियो को ज़रिए बताया है कि अब कोई भी पुरुष किसी भी महिला को 'बिच' बोलने की हिम्मत न करे. इस वीडियो की लाइन्स श्रुति ने ही लिखी हैं और नरेट भी की हैं. वाक़ई इस वीडियो की हर एक लाइन उन पुरुषों को सोचने पर मजबूर कर देगी, जो अपनी मर्ज़ी और तरीक़े से लाइफ जीने वाली महिलाओं के बारे में अपनी सुविधा के अनुसार राय बना लेते हैं और अपनी छोटी सोच के चलते जब उन्हें वो लड़की या महिला आइडियल वुमेन नहीं लगती, तो बड़ी ही आसानी से 'बिच' शब्द का इस्तेमाल कर देते हैं.
https://youtu.be/ntcs-iU6ArU?list=PLJpV5upMFgod-qsZjCHVPJLQe11zm8fCq