Close

रॉक ऑन, वो लम्हे, एयर लिफ्ट फिल्मों के एक्टर पूरब कोहली का पूरा परिवार हुआ कोरोना से संक्रमित (Bollywood Actor Purab Kohli’s Entire Family Infected With Corona)

रॉक ऑन, वो लम्हे, एयर लिफ्ट फिल्मों के एक्टर पूरब कोहली का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हुआ. पूरब कोहली ने इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम पर किया. पूरब कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है कि किस तरह उनका पूरा परिवार कोरोना का शिकार हुआ. बता दें कि पूरब कोहली इस समय लंदन में रह रहे हैं. पूरब कोहली ने इंस्टाग्राम पर इस बात का खुलासा किया कि वो और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस पॉजिटिव था.

Purab Kohli with his children

ऐसे हुई एक्टर पूरब कोहली और उनके परिवार के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि

पूरब कोहली ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके जनरल फिजिशयन ने पूरब को बताया था कि वो और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. उनके परिवार में सबसे पहले आम फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देने लगे, लेकिन बाद में इस बात की पुष्टि हो गई कि पूरब कोहली और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. पूरब और उनके परिवार के सभी सदस्य पिछले दो हफ्ते से लंदन में सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे हैं.

Purab Kohli with his children

सबसे पहले पूरब कोहली की बेटी इनाया को हुआ कोरोना

पूरब कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बताया कि सबसे पहले उनकी बेटी इनाया को कोरोना हुआ, उनकी बेटी को सबसे पहले कफ और सर्दी हुई थी. इसके बाद उनकी बीवी को सीने में दर्द होने लगा. फिर पूरब कोहली को सर्दी हो गई. इस तरह उनका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया.

यह भी पढ़ें: साक्षी तंवर, सुशांत सिंह, अंकिता लोखंडे से लेकर शज़ा मोरानी तक मुंबई में इन कलाकारों के घर बढ़ा कोरोना का ख़तरा (COVID-19: Buildings Of These Artists Sealed In Mumbai)

एक्टर पूरब कोहली और उनका पूरा परिवार कोरोना से कैसे संक्रमित हुआ, इसके बारे में पूरब कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये पोस्ट

https://www.instagram.com/p/B-rQrT4jCUW/

पूरब कोहली और उनके परिवार का कोरोना संक्रमण अब ठीक हो गया है

पूरब कोहली ने बताया कि अब वो और उनका परिवार पूरी तरह से ठीक हो गया है. उनका क्वारनटीन पीरियड भी अब ख़त्म हो गया है. पूरब कोहली ने ये भी बताया कि इलाज के अलावा उन्होंने तथा उनके परिवार ने घरेलू नुस्खे, जैसे- अदरक, हल्की, शहद, गरम पानी का भी प्रयोग किया. पूरब कोहली ने सबसे घर पर रहने और अपने शरीर का ध्यान रखने को कहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना लॉकडाउन में सर्दी, खांसी, जुकाम से बचने के लिए करें ये 10 घरेलू उपाय (10 Home Remedies To Prevent Cough And Cold In Corona Lockdown)

Share this article