क्वारेंटीन की बोरियत को दूर करने के किए इन दिनों तैमूर काफ़ी कुछ कर रहे हैं. कभी वो पापा सैफ़ के साथ गार्डनिंग करते हैं तो कभी पेंटिंग बनाते हैं. और अब वो बन गए हैं ज्वेलरी डिज़ाइनर, जी हां, तैमूर ने मॉम करीना के लिए बनाया है पास्ता नेकलेस जिसे पहन कर मॉम हैं ख़ुश.
करीना ने यह पिक अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हाई-
इससे पहले करीना ने तैमूर की पेंटिंग भी शेयर की थी-
पापा सैफ़ के साथ भी उन्होंने पेड़ पौधे लगाने में मदद की-
Link Copied