अमिताभ बच्चन के साथ आपने अक्सर उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा को तो देखा ही होगा. नव्या बिग बी के दिल के बेहद क़रीब हैं और हो भी क्यों न, नाना-नानी के लिए तो उनके सभी बच्चे उतने ही प्यारे होते हैं. नव्या काफी स्टाइलिश भी हैं और पॉप्युलर भी, तभी तो सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी फोटोज़ फैन्स को आकर्षित करती हैं. सोशल प्लैटफॉर्म्स पर उनकी अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग है.
हालांकि नव्या की मां यानी श्वेता बच्चन नंदा ने साफ़ कह दिया है कि वो फ़िलहाल कोई मूवी नहीं कर रही हैं, पर उनकी स्टाइलिश पिक्स हमेशा वायरल होती रहती हैं. इन थ्रो बैक पिक्स में आप देखेंगे, उनकी मस्ती की पाठशाला.
नव्या अक्सर अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती नज़र आती हैं, जिन्हें देखकर कहना ही होगा कि उनकी सोशल लाइफ काफ़ी इंट्रेस्टिंग है.
वैसे तो नव्या अमेरिका में पढ़ाई करती हैं, पर फ़िलहाल कोरोना लॉकडाउन ले चलते वो मुम्बई में अपने परिवार के साथ ही हैं. जनता कर्फ़्यू वाले दिन उन्होंने भी बिग बी के साथ ताली बजाकर कोरोना फाइटर्स की हौसलाअफ़ज़ाई की थी.
नव्या मैनहैटन की किसी ऐडवर्टाइजिंग कंपनी में इंटर्नशिप करती हैं. हालांकि उन्होंने भी यह कह दिया है कि फ़िलहाल वो बॉलीवुड में एंट्री नहीं ले रही हैं.
यह भी पढ़ें: सुहाना खान अपनी लेटेस्ट पिक्स में लग रही हैं बेहद ख़ूबसूरत (Suhana Khan Looks Drop-Dead Gorgeous In Her Latest Pix)