आलिया और रणबीर बॉलीवुड के फ़ेवरेट लव बर्ड्स हैं और जब से इनके लिंक अप की खबरें आने लगी थीं तभी से सबकोइंतज़ार था कि यह कपल कब शादी के बंधन में बंधेगा. इस बीच कई बार इनके ब्रेकअप की भी खबर आई, लेकिन अबइस तरह की ख़बर आ रही है कि दोनों December 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
पहले सुना था कि डेस्टिनेशन वेडिंग होगी पर अब सुनने में आया है कि दोनों मुंबई में ही लेंगे सात फेरे. सूत्रों की मानें तोशादी के फ़ंक्शंस 21 दिसंबर से शुरू हो सकते है, हालाँकि अभी की परिस्थितियों को देखते हुए कुछ बदलाव भी होसकता है. दोनों के परिवार तैयारियों में जुटे हैं और क्योंकि ऋषि कपूर की भी सेहत अब बेहतर है तो इस से अच्छा मौक़ाअब नहीं मिलेगा.
ग़ौरतलब है कि आलिया और रणवीर ब्रह्मास्त्र में साथ काम कर रहे हैं और जल्द ही ये रील लाइफ़ कपल रियल लाइफ़कपल भी बनने वाला है.