Close

बेहद ख़ूबसूरत हैं दिव्या खोसला कुमार, देखें उनके ये हॉट व स्टाइलिश इंस्टा लुक्स (Divya Khosla Kumar’s Super Stylish And Hot Insta Looks)

ऐक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला कुमार जितनी ख़ूबसूरत हैं, उतनी ही टैलेंटेड भी. म्यूज़िक वीडियो से लेकर फिल्मों तक का सफ़र उन्होंने बेहद कम समय में तय किया. सलमान ख़ान के साथ उनका हनी हनी वीडियो एल्बम आपको याद ही होगा, उसमें चंचल और हसीन दिव्या ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था. दिव्या टी सीरीज़ के एम डी भूषण कुमार की पत्नी हैं. उनका वीडियो एल्बम 'याद पिया की आने लगी' काफ़ी पॉप्युलर हुआ था. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफ़ी एक्टिव हैं और समय समय पर अपने फॉलोवर्स के लिए फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. आप भी देखें दिव्या के ये हॉट इंस्टा लुक्स…

Divya Khosla Hot in black outfit

दिव्या का जन्म 27 नवंबर, 1981 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी पढाई जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. दिव्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2004 में टॉलीवुड की फिल्म लव टुडे से की थी. वो फाल्गुनी पाठक के वीडियो अल्बम ऐय्यो रामा में भी नज़र आई थीं.

Divya Khosla Hot and stylish look

फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. 2014 में दिव्या ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म यारियां डायरेक्ट की. उसके बाद उन्होंने फिल्म सनम रे डायरेक्ट की थी.

Divya Khosla in saree stylish look
Divya Khosla stylish Insta look
Divya Khosla Hot
Divya Khosla stylish Insta look
Divya Khosla stylish look
Divya Khosla Hot

कभी न बोलनेवाली दिव्या ने हाल ही में दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ अपनी बात रखी. दिव्या ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस आपातकालीन स्थिति में जब हमें फंड की ज़रुरत है, तब आप करोड़ों रूपये न्यूज़ चैनल पर अपने प्रचार के लिए कैसे ख़र्च कर सकते हैं?

Divya Khosla stylish look
Divya Khosla stylish insta look

कई ऐड फिल्म डायरेक्ट करने के साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर भी काम किया है. दिव्या जल्द ही फिल्म सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम के साथ नज़र आएंगी.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी… दूसरों की ज़िंदगी को ख़तरे में डालना सही नहीं (Lockdown Means Lockdown, Religion Doesn’t Matter… Nawazuddin Siddiqui On Markaz Case)

Share this article