कोरोना वायरस को लेकर लोग चीन से वैसे ही बहुत नाराज़ हैं. चीन में ही सबसे पहले कोरोना वायरस की शुरुआत हुई और चीन ने कोरोना वायरस की बात छुपाई. आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. चीन में अब कोरोना वायरस के मामले कम होने लगे हैं और वहां का जनजीवन सामान्य होने लगा है. ऐसे में चीन की सरकार ने वहां के बाज़ार और दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. चीन में अब पहले की तरह ही अन्य मार्केट की तरह वहां का मीट मार्केट भी खुल गया है. आपको याद होगा कि कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत में ये ख़बरें आई थीं कि इसकी शुरुआत चमगादड़ या इसी तरह के किसी जीव के कारण हुआ था, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी. खबरों के अनुसार, चीन के मीट मार्केट में चमगादड़, मगरमच्छ, मेंढक, कुत्ते, बिल्ली आदि का मांस मिलता है. चीन की खानपान की आदतें कई लोगों को पसंद नहीं हैं. चीन की खानपान की आदतों को न पसंद वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और संध्या मृदुल भी हैं, इन दोनों एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चीन के खानपान की जमकर बुराई की है.
पहले रवीना टंडन ने ट्वीट करके लिखा- "इंसानों ने अपने हिस्से के सबक नहीं सीखे, हालांकि इसकी बहुत बड़ी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी है. उसने एक बार फिर अपनी बर्बर प्रथाओं की तरफ रुख़ किया है. दुनिया में चीन पशुओं के साथ दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे बदतर देश है."
रवीना टंडन की तरह ही एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी चीन में मीट मार्केट खुलने पर अपनी भड़ास इस तरह निकाली. संध्या मृदुल ने ट्वीट करके लिखा है- "क्या आप वाकई गंभीर है? खुद को खा जाओ यार." संध्या मृदुल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस समय चीन से सारी दुनिया नाराज़ है और उनकी खानपान की आदतें लोगों को और गुस्सा दिला रही हैं. आपका चीन के मीट मार्केट के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.