कोरोना की वजह से लॉक डाउन के दौरान सुज़ैन खान ने बच्चों की देखभाल के लिए फिर से ऋतिक रोशन के घर शिफ़्ट होने का फ़ैसला जब पिछले दिनों लिया तो काफ़ी लोगों ने उनके फ़ैसले का स्वागत किया.
इसी पर राकेश रोशन का रीऐक्शन भी आया और उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सारी दुनिया को एक होना चाहिए और एक दूसरे का साथ देना चाहिए.
ग़ौरतलब है कि ऋतिक और सुज़ैन का तलाक़ काफ़ी पहले हो गया था पर बच्चों के लिए यह कपल हमेशा साथ आता रहा है. साथ में हॉलिडेज़ भी प्लान करते हैं दोनों ताकि बच्चों पर उनके तलाक़ का असर ना हो. बच्चे ऋतिक के साथ रहते हैं और सुज़ैन ने इस मुश्किल दौर में फिर से ऋतिक के घर शिफ़्ट होने का फ़ैसला किया ताकि बच्चों की सही देखभाल हो सके.