Close

वीडियो (VIDEO): बेफ़िक्रे इन पेरिस (Befikre In Paris)

बेफ़िक्रे पहुंच गए हैं पेरिस. हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह और वाणी कपूर की, जो इस वक़्त हैं पेरिस में. पहली बार बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा होने जा रहा है कि किसी फिल्म का प्रोमो एफिल टॉवर पर लॉन्च किया जाएगा. रणवीर सिंह ने पेरिस से एक बेहद ही फनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की है, जिसमें वो डांस कर रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.  https://www.instagram.com/p/BLYR1ang0vM/?taken-by=ranveersingh&hl=en  

Share this article