Close

सलमान खान के भतीजे का निधन, शोक में डूबा परिवार (Salman khan’s Nephew Abdullah Passes Away)

सुपर स्टार सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान का निधन हो गया है, वो 38 वर्ष के थे और सलमान की तरह हीफ़िटनेस फ़्रीक थे. बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला लम्बे समय से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे और इन्हें फेफड़ों का संक्रमण था.

अब्दुल्ला के निधन की ख़बर खुद सलमान ने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की और अब्दुल्ला के साथ अपनी पिक पर उन्होंने लिखा कि तुम्हें हमेशा प्यार करुंगा.

फ़ैन्स भी इस दुःख की घड़ी में सलमान को सांत्वना भरे संदेश दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B-Xk-VcFX-f/?igshid=xpxt5dfnq879

Share this article