Link Copied
वीडियो (VIDEO): अयान और एलीज़े की ये केमेस्ट्री है ‘मुश्किल’ (Ae Dil Hai Mushkil: The chemistry of Ayan & Alizeh)
ऐ दिल है मुश्किल के प्रोमोज़ और गानों के अलावा फिल्म में रणबीर-अनुष्का और रणबीर-ऐश्वर्या की जोड़ी भी काफ़ी दिलचस्प नज़र आ रही है. अनुष्का और रणबीर की साथ में ये दूसरी फिल्म होगी, जबकि ऐश्वर्या के साथ रणबीर पहली बार काम कर रहे हैं. फिल्म में अयान बने रणवीर और एलीज़े बनी अनुष्का प्रोमोज़ और फिल्म में भले ही अच्छे दोस्त बने हों, लेकिन सेट पर कई बार किसी-किसी सीन में दोनों की अनबन हो जाती थी. आइए, देखें इस वीडियो में क्यों मुश्किल है अयान-एलीज़े की केमिस्ट्री.
https://youtu.be/nAd60XJwwL4