कोरोना वायरस कर्फ्यू का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा यही. पुलिस और प्रसाशन लोगों को 21 दिनों तक अपने घर में रहने की हिदायत दे रहे हैं. कोरोना वायरस से बचने का इस समय यही एकमात्र उपाय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुलिस और तमाम एक्सपर्ट्स व सेलिब्रिटीज़ के आगाह करने के बावजूद कई लोग कर्फ्यू का नियम तोड़ रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे लापरवाह लोग जब अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं, तो पुलिस ऐसे लोगों पर जमकर डंडे भी बरसा रही है. कोरोना वायरस कर्फ्यू के चलते सुनील ग्रोवर को भी पुलिस के डंडे पड़े हैं. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को दर्शक गुत्थी, रिंकु भाभी, डॉ. मशहूर गुलाटी जैसे मज़ेदार किरदारों के नाम से भी जानते हैं. कर्फ्यू के नियम तोड़ने पर सुनील ग्रोवर को कैसे पड़े पुलिस के डंडे, आइए हम आपको बताते है.
कर्फ्यू के नियम तोड़ने पर सुनील ग्रोवर को पड़े पुलिस के डंडे
कोरोना वायरस कर्फ्यू के चलते सभी सेलिब्रिटीज़ अपने-अपने अंदाज़ में अपने फैंस को कोरोना से बचने और कोरोना को रोकने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने चुटीले अंदाज़ में अपने फैंस को कोरोना से बचने और कोरोना को रोकने के लिए घर से बाहर न निकलने की सलाह और हिदायत भी दी है. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर अपनी ये मज़ेदार फोटो शेयर करके एक मज़ेदार मीम के माध्यम से लोगों को हंसाते हुए 21 दिनों तक कोरोना वायरस कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने को कहा है. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का ये मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी की ये मज़ेदार फोटो शेयर करके भी अपने फैंस को खूब हंसाया है.