Close

अनन्या पांडे ख़ास अंदाज़ में दे रही हैं सेल्फ आइसोलेशन की सलाह, हो रही है तारीफ़! (Ananya Panday Shares Beautiful & Motivational Pic While In Quarantine)

अनन्या पांडे की सोशल मीडिया पर काफ़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है, ऐसे में बहुत फ़र्क़ पड़ता है कि वो किस तरह से कोरोना से लड़ने के लिए अपने फ़ैंस को प्रोत्साहित करती हैं. इसी कड़ी में अनन्या ने Instagram पर अपनी पिक्स शेयर की हैं.

पहले कुछ पिक्स जनता कर्फ़्यू के दौरान वाली थीं, जिसमें वो अपनी बहन के साथ कुकीज़ बनाती नज़र आई. वो लोगों को मोटिवेट कर रही थीं कि किस तरह घर पर रहकर आप अपनी हॉबीज़ के लिए समय निकल सकते हो और अपनों के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हो.

Ananya Panday with her sister In Quarantine
Ananya Panday with her sister In Quarantine
Ananya Panday with her sister In Quarantine

उसके बाद उन्होंने अपनी एक सेल्फ़ी भी पोस्ट की, जिसमें कैप्शन लिखा कि ऑल ड्रेस्ड अप टू गो आउट एंड सिट इन माई लिविंग रूम यानी पूरी तरह से तैयार हूं बाहर जाकर अपने लिविंग रूम में बैठने के लिए. अनन्या के इस अंदाज़ की सभी तारीफ़ कर रहे हैं, क्योंकि सेलिब्रिटीज़ का ऐसा अंदाज़ कोरोना से लड़ रहे लोगों को यह काफ़ी मोटिवेट करता है.

ananya panday mirror selfie hot
https://www.instagram.com/p/B-Eq9McglCs/?igshid=g17zhmdr33yn

Share this article