Close

बॉलीवुड के फ़ेमस और हैंडसम विलेन्स (Iconic Bollywood Villains)

बॉलीवुड के फ़ेमस और हैंडसम विलेन्स 

बॉलीवुड के सुपर स्टार्स के बारे में तो अक्सर लिखा पढ़ा जाता रहा है लेकिन बॉलीवुड के कुछ ऐसे नेगेटिव किरदार भी हैंजिन्होंने फैंस के दिलों में उतनी ही जगह बनाई जितनी किसी सुपर स्टार ने

अजीत

इनका असली नाम था हामिद अली खान और इनका एक डायलॉग आज भी सबकी ज़ुबान पर है- मोना डार्लिंग... शुरुआती फ़िल्मों में इन्होंने हीरो की भूमिकाभी निभाई पर इन्हें नेगेटिव किरदार से ज़्यादा नाम मिला

रंजीत

इनका रियल नेम था गोपाल बेदी और अपने इक्स्प्रेशन से ही ये सबको अपने इरादे ज़ाहिर कर देते थे

विनोद खन्ना

इनकी शुरुआत बतौर विलेन हुई और बाद में ये हैंडसम हंक हीरो बनके सबके दिलों पर राज करने लगा.

शत्रुघ्न सिन्हा

इनकी भी शुरुआत बतौर विलेन ही हुई थी और बाद में ये हीरो बने. कहा जाता है कि इनकी एंट्री पर हीरो की एंट्री से भीज़्यादा तालियाँ बजती थीं सिनेमा हॉल में

डैनी

नेपाली फ़िल्मों में ये सिंगर और हीरो के तौर पर काम कर चुके थे और बॉलीवुड में भी अपनी डैशिंग पर्सनालिटी से सबके दिलों पर राज किया

Share this article