निर्भया (Nirbhaya) को आखिरकार सात साल बाद न्याय मिल गया है. निर्भया के चारों दोषियों विनय कुमार शर्मा (Vinay Kumar Sharma), पवन कुमार गुप्ता (Pawan Kumar Gupta), मुकेश सिंह (Mukesh Singh) और अक्षय कुमार सिंह (Akshay Kumar Singh) को आज यानी शुक्रवार, 20 मार्च 2020 को सुबह 5:30 बजे फांसी पर लटका दिया गया. आज के दिन को निर्भया न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा. आज का दिन सही मायने में बेटियों के नाम है. आज देश की सभी बेटियों और उनके माता-पिता का देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा और बढ़ जाएगा. निर्भया के दोषियों को फांसी की सज़ा मिलने पर देशभर में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है.
निर्भया को सात साल बाद मिला न्याय
निर्भया केस में दोषियों को सज़ा न मिल पाने से लोगों के मन में आक्रोश था. आख़िरकार आज की सुबह निर्भया न्याय दिवस के रूप में बेटियों के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आई है. अब देश की बेटियां घर से बाहर निकलने से डरेंगी नहीं. देश की बेटियों के माता-पिता को भी इस बात की तसल्ली रहेगी कि भारत की न्याय व्यवस्था उनके और उनकी बेटियों के साथ है.
बलात्कारियों को सज़ा का डर होना ज़रूरी है
निर्भया के दोषियों को सज़ा मिलने से अब बलात्कारियों के मन में सज़ा का डर होगा और बलात्कार के मामले ज़रूर कम होंगे. देश की बेटियां बिना डरे घर से बाहर निकल सकेंगी. बेटियों के माता-पिता भी निश्चिंत होकर अपनी बेटियों को घर से बाहर भेज सकेंगे.
निर्भया न्याय दिवस पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
यह भी पढ़ें: महिलाओं से जुड़े चौंकानेवाले 7 अविश्वसनीय फैक्ट्स (7 Incredible Facts Related To Women)