चेहरे, बाल, कपड़ों आदि पर होली के रंगों के दाग़ निकालना कई बार मुश्किल हो जाता है. इसके लिए इन उपयोगी टिप्स को आज़माएं.
* बेसन में दूध और नींबू मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
* आटे से चेहरे को साफ़ करके पानी से धो लें, फिर मॉइश्चराइज़र लगा लें.
* खीरे के जूस में एक टीस्पून सिरका और एक टीस्पून गुलाबजल मिलाकर चेहरा साफ़ करें.
* जौ के आटे में बादाम का तेल मिलाकर त्वचा पर लगाएं. थोड़ी देर स्क्रब करके धो लें.
* मसले हुए केले में दूध, मिल्क पाउडर व शहद मिलाकर बालों में लगाकर 20 मिनट के लिए रहने दें. फिर बाल धो लें.
* होली के एक दिन पहले रात में बालों में तेल लगाएं. आंवले को रातभर भिगोकर रखें. होली खेलने के बाद शैंपू से बाल धोएं और उसके बाद आंवले के पानी से फाइनल रिंस करें.
यह भी पढ़े: होली- रंगों के दाग़ को यूं छुड़ाएं… (11 Best Ways To Remove Holi Colours)
स्मार्ट मूव
* होली खेलने से पहले बाल व चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाएं.
* वॉटरप्रूफ मेकअप करके पाउडर लगा लें. इसके बाद होली खेलें.
* होंठों पर लिप बाम लगाएं.
* मुलतानी मिट्टी को दो-तीन घंटे भिगोकर रख दें. होली खेलने के बाद इसे पूरे शरीर पर लगाकर स्नान कर लें.
फैब्रिक केयर
* यदि कपड़ों पर होली के रंग के दाग़ हों, तो बिना जेलवाला टूथपेस्ट लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. बाद में धो लें.
* रूर्ई में नेल पेंट रिमूवर डालकर दाग़वाली जगह पर रगड़ें. बाद में वॉशिंग पाउडर से धो लें.
* कपड़े को खट्टी दही या छाछ में भिगोकर थोड़ी देर के लिए भिगोकर रख दें. फिर दाग़वाली हिस्से को रगड़कर साफ़ कर लें.
* कपड़ों पर नींबू का रस लगाकर कुछ देर रखने के बाद धो लें.
* ब्लीच के साथ बेकिंग सोडा मिलाकर रब करने से भी दाग़ चले जाते हैं.
- ऊषा गुप्ता