Close

कोरोनावायरस से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय (10 Home Remedies To Avoid Coronavirus)

कोरोनावायरस अब भारत पहुंच गया है, लेकिन आपको कोरोनावायरस से डरने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है. भारत में कोरोनावायरस के जो मामले पाए गए हैं, उनमें कई लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है, फिर भी सावधानी के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोनावायरस से बचाव की जानकारी लगातार दे रहा है. कोरोनावायरस से बचने के लिए कई लोगों ने एन-95 मास्क पहनना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस को लेकर जो भ्रांतियां और डर का माहौल पैदा किया जा रहा है, आप उससे घबराएं नहीं. कोरोना वायरस एक आम सीज़नल वायरस की तरह ही है, जो थोड़ी-सी सावधानी और इलाज से ठीक हो जाता है. हम आपको बता रहे हैं कोरोना वायरस से बचने के आसान घरेलू उपाय, जिनसे आप कोरोना वायरस से बचे रह सकते हैं.

कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोग ले रहे हैं इन चीज़ों का सहारा
कोरोनावायरस की ख़बर से लोग इस कदर डरे हुए हैं कि बचाव के लिए उन्हें जो भी जानकारी मिल रही है, वो उसका प्रयोग करना शुरू कर रहे हैं. विश्‍व स्वास्थ्य संगठन के एक बयान के अनुसार, अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि फेस मास्क कोरोनावायरस से बचाव करने में लाभदायक है या नहीं, फिर भी सावधानी के तौर पर लोग फेस मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली, आगरा आदि शहरों में लोग इतने डरे हुए हैं कि हर कोई सावधानी के तौर पर मास्क खरीद रहा है. इसके चलते एन-95 मास्क की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि मार्केट में एन-95 मास्क की कमी हो गई है. इसी तरह मार्केट में हैंड सैनिटाइज़र की भी डिमांड बढ़ गई है और इनकी भी कमी पाई जाने लगी है.

यह भी पढ़ें: Corona Virus: कोरोना वायरस से डरें नहीं बचें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान (Corona Virus: Do Not Be Afraid Of Corona Virus, Be Careful If You See These Symptoms)

कोरोनावायरस से बचने के लिए करें ये 10 घरेलू उपाय

1) विटामिन-सी युक्त फल, जैसे संतरा, मौसमी, नींबू, आंवला आदि का नियमित रूप से सेवन करें.

2) रोज़ाना नियमित रूप से योग, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार करें. इससे आपका श्‍वसनतंत्र और फेफड़े मजबूत होंगे.

3) कपूर, लौंग, इलाइची और जावित्री को पीसकर अपने साथ रखें और समय-समय पर इस मिश्रण को सूंघते रहें.

4) बासी खाना खाने से बचें. ताज़ा और गरम भोजन ही खाएं.

5) फ्रिज में रखी ठंडी और बासी चीज़ों का सेवन न करें.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण शिफ्ट हुआ वरुण धवन की शादी का वेन्यू? (Will Coronavirus Shift Varun Dhawan’s Marriage Venue?)

6) बाज़ार में बिकनेवाली अनहेल्दी और खुली जगहों पर बिकनेवाली चीज़ें न खाएं.

7) सर्दी, खांसी, कफ, बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

8) नमक मिले गरम पानी से गरारे करें. इससे वायरस आपके फेफड़ों तक नहीं पहुंच सकेगाा.

9) तुलसी, लौंग, अदरक और हल्दी वाला दूध पीएं.

10) सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटीज़ का कोरोना अलर्ट: हर जगह कोरोना का रोना… (Stars Giving Awareness About Corona Virus)

Share this article