टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में से एक कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों वेकेशन पर हैं. उन्होंने वेकेशन के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वे हिना परमार के साथ डांस कर रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
इस वीडियो में श्रद्धा और हिना ने बाथरोब पहना हुआ है. वीडियो में दोनों एक्ट्रेसेज ने दिव्या कुमार खोसला के पॉपुलर गाने याद पिया की आने लगी पर डांस किया. इस पोस्ट के कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा, 'जब हॉलीडे पर दो लड़कियां मिलती हैं, तो वे असल में ये करती हैं. इतना मजा...'
इस वीडियो पर फैंस ने तो कमेंट किया ही है, साथ ही दिव्या कुमार खोसला ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है. दिव्या ने अपने कमेंट में क्यूट लिखा. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा फिलहाल कुंडली भाग्य सीरियल में डॉ. प्रीता के रोल में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ेंः बर्थ डे स्पेशलः जानिए बॉलीवुड के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें ( Happy Birthday Tiger Shroff