Close

होली स्पेशल: भांग लड्डू (Holi Special: Bhang Laddoo)

भांग के बिना होली का मज़ा अधूरा है, तो चलिए इस बार भांग की लस्सी और पकौड़े बनाने की बजाय भांग के लड्डू बनाते हैं. सामग्री:
  • 2 टेबलस्पून भांग पाउडर
  • 1 कप खोआ (मैश किया हुआ)
  • 2 टेबलस्पून पिस्ता (कटा हुआ)
  • आधा-आधा कप घी और शक्कर
विधि:
  • पैन में घी गरम करके खोआ और शक्कर डालकर भून लें.
  • शक्कर के अच्छी तरह घुल जाने पर पिस्ता और भांग पाउडर मिलाएं.
  • 1 मिनट बाद आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
  • पूरी तरह से ठंडा होने पर छोटे-छोटे लड्डू बनाएं.
  • 2-3 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.

Share this article