यह भी पढ़ें: पहली बार आई मेकअप कैसे करें? (Eye Makeup Tips For Beginners)
5. वॉटर कलर आई लुक वॉटर कलर आई लुक हॉटेस्ट मेकअप लुक होगा. ये सॉफ्ट और ड्रीमी लुक देगा. आप चाहें तो वन कलर लुक ट्राई कर सकती हैं. या चाहें तो इनर कॉर्नर पर एक कलर, लिड के सेंटर में दूसरा कलर और आउटर कॉर्नर पर तीसरा कलर अप्लाई करके मल्टीकलर लुक क्रिएट कर सकती हैं. 6. स्ट्रक्चर्ड आईब्रो पिछले कुछ सालों से बेतरतीब, मेसी आईब्रोज़ का ट्रेंड था, लेकिन यह साल स्ट्रक्चर्ड आईब्रोज़ का है. तो आईब्रो का लुक पॉलिश्ड, स्ट्रॉन्ग और स्ट्रक्चर्ड रखें. आईब्रो जेल अप्लाई करें और आईब्रो के बालों को अच्छी तरह पॉलिश करके रखें. 7. मिनिमल लिपस्टिक लुक अगर आप बोल्ड लिपस्टिक लुक नहीं चाहतीं, तो स्टेन्ड लिप्स लुक ट्राई करें, जो इस साल मेकअप लवर्स की पहली पसंद होगा. स्टेन्ड लिप्स यानी नो लिपस्टिक लुक या मिनिमल लिपस्टिक लुक. इसके लिए नेचुरल शेड की लिपस्टिक अप्लाई करें, लिपस्टिक परफेक्टली अप्लाई करने की भी ज़रूरत नहीं, न ही बार-बार टचअप की ज़रूरत है. 8. आईशैडो मिसमैच करें अगर आपको अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो एक ही आईशैडो कलर की बजाय दोनों आंखों के लिए डिफ़रेंट आईशैडो सिलेक्ट करें. बोल्ड लुक चाहती हैं, तो दोनों आंखों के लिए एकदम कॉन्ट्रास्ट शेड सिलेक्ट करें, जैसे ब्लू और ऑरेंज. या आप चाहें तो एक ही फैमिली के दो शेड सिलेक्ट कर सकती हैं, जैसे पिंक और पर्पल.यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)
9. कलर्ड आईलाइनर पिछले साल नियॉन आईलाइनर का क्रेज़ था. लेकिन अब ट्रेंड है पेस्टल आईलाइनर का. लाइट पिंक, टील ब्लू, मेटालिक पर्पल, ऑरेंज, पेस्टल ग्रीन जैसे डिफरेंट शेड के आईलाइनर सिलेक्ट करें. नए साल के मेकअप ट्रेंड को फॉलो करने का ये ईज़ी और क्विक तरीका है. 10. परफेक्ट विंग्ड लुक आईलाइनर की स्टाइल में 60 के दशक के ट्रेंड का इफेक्ट दिखाई देगा. परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर लुक ब्यूटी वर्ल्ड में पूरे सालभर छाया रहेगा. रेड, पिंक, ग्रीन आईलाइनर से शार्प विंग्ड लुक क्रिएट करें. बाकी मेकअप के लिए मिनिमल लुक सिलेक्ट करें. 11. रेड स्मोकी आईज़ ब्लैक स्मोकी आईज़ बहुत हो चुका. नए साल में ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन या ब्लू जैसे डार्क शेड्स से स्मोकी आईज़ क्रिएट करना आउट ऑफ ट्रेंड हो गया है. ट्रेंडी रूबी रेड स्मोकी आईज़ ट्राई करें. ये यक़ीनन आपको एकदम डिफरेंट लुक देगा. 12. पिंक ब्लश नए साल में पीच ब्लशऑन को अपने मेकअप किट से हटा दें. क्योंकि इस साल ग्लोइंग पिंक ब्लशऑन के साथ आप भी ग्लो करें. नए साल का ट्रेंड तो यही कहता है. ब्लशऑन को सिर्फ चीक्स तक सीमित न रखें. इसे गालों के टेम्पल्स और आई ब्रो बोन पर भी अप्लाई करें और पाएं पिंक ग्लो.यह भी पढ़ें: मेकअप से ऐसे छुपाएं चेहरे की कमियां और मिनटों में पाएं परफेक्ट लुक (How To Get Symmetrical Face With Makeup)
13. डिस्को लुक मेकअप में ग्लिटर पिछले साल भी ट्रेंड में था और इस साल भी रहेगा. तो आई मेकअप में ग्लिटर ऐड करें. या ब्रो बोन को ग्लिटर से हाईलाइट करें और पाएं परफेक्ट पार्टी लुक. 14. ग्लॉसी स्किन है पॉप्युलर ग्लोइंग और ग्लॉसी स्किन पॉप्युलर रहेगी. पोस्ट फेशियल लुक ट्रेंड में होगा. चाहे फैशन शो हो या कोई पार्टी, मेकअप से पहले स्किन एक्सपर्ट फेशियल मसाज की सलाह दे रहे हैं, ताकि चेहरे पर वो ख़ूबसूरत ग्लो बना रहे. इसके अलावा नो मेकअप लुक भी इस साल ट्रेंड में होगा. चेहरे पर ग्लॉसी बेस, मस्कारा और लिप कलर- ये नेचुरल लुक ही लोगों की पहली पसंद होगा. 15. गोल्ड आईज़ गोल्ड का हल्का-सा हिंट ग्लैमरस लगता है और ईवनिंग लुक के लिए मेकअप एक्सपर्ट की पहली पसंद भी. इस साल गोल्ड शिमर के साथ स्ट्रॉन्ग स्मोकी आईज़ का ट्रेंड होगा और ये सबसे पॉप्युलर ईवनिंग लुक होगा. आप स्मोकी आईज़ नहीं चाहतीं, तो आंखों पर गोल्ड शिमर डैब करें, ये भी ख़ूबसूरत लगता है.सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:
https://youtu.be/TJYZylSG1Wc
Link Copied