Link Copied
(वीडियो) VIDEO-15 साल बाद फिर ‘कोई फरियाद…’ (Tum Bin 2 song ‘Teri fariyaad’ out)
15 साल बाद फिर आ गया है दिल को छू लेने वाला गाना. तुम बिन की सिक्वल तुम बिन 2 में जगजीत सिंह के गाए कोई फरियाद... गाने को रिक्रिएट किया गया है. इस गाने में जगजीत सिंह की गाई गई लाइन्स के अलावा रेखा भारद्वाज की क्लासिकल आवाज़ को भी शामिल किया गया है, जो इस गाने में गज़ब का नयापन लेकर आ रही हैं. शाहरुख खान ने भी अपने टि्वटर अकाउंट पर इस गाने को शेयर करते हुए इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा के लिए लिखा है, ''तुम बिन 2 सॉन्ग, ब्यूटीफुल सॉन्ग, ब्यूटीफुल पीपल''
आप भी देखें ये गाना.
https://twitter.com/iamsrk/status/775974928986300416
https://youtu.be/CCfSQHtjHk0