Link Copied
सलमान खान खोलेंगे ‘सलमान टॉकिज़’! (Salman Khan to launch ‘Salman Talkies’)
अब आप सलमान खान के थिएटर में बैठ कर फिल्में देख पाएंगे, वो भी कम दाम में. जी हां, सलमान खान अब शुरू करने जा रहे हैं अपना ख़ुद का थिएटर, जिसका नाम होगा सलमान टॉकिज़. सलमान टॉकिज़ नाम से फिलहाल 6 सिंगल स्क्रीन थिएटर्स खुलेंगे. सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की ये चेन सलमान फिलहाल महाराष्ट्र में शुरू करेंगे, जिसके लिए पूरे महाराष्ट्र से 6 सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को चुना गया है. मल्टीप्लेक्सेस से अलग सलमान के थिएटर में टिकट के दाम काफ़ी कम होंगे, जहां वीकेंड पर टिकट के रेट 200-205 रुपए, तो वहीं वीक डेज़ में 100 रुपए होंगे. दिवाली तक इन थिएटर्स के शुरू होने की उम्मीद है, क्योंकि ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय जैसी बड़ी फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं. अगर इन थिएटर्स को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो, सलमान खान इस चेन को और भी आगे बढ़ा सकते हैं.