अपनी रिसेप्शन पार्टी में काम्या पंजाबी ने जमकर लगाए ठुमके, देखें पिक्स व वीडियोज़ (Kamya Panjabi Wedding Reception: Just-Married Kamya And Shalabh Dance To Dhol Beats With Son Ishaan )
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 10 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ दोस्तों व करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी रचाई. काम्या की शादी की रस्मों की तस्वीरें पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया में छाई हुई हैं. शनिवार को सगाई करने के बाद, काम्या ने रविवार को संगीत व मेहंदी का फंक्शन रखा और फिर सोमवार को शादी के बंधन में बंध गईं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. कल यानी मंगलवार को काम्या व शलभ ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें टीवी जगत के जाने-माने चेहरे शामिल हुए. रिसेप्शन के लिए काम्या ने डार्क ग्रीन व गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वे बहुत गॉर्जियस दिख रही थीं. नई-नवेली दुल्हन की तरह उन्होंने अपने मांग को सिंदूर से भर रखा था. कर्ली हेयर व स्मोकी आई मेकअप में काम्या का लुक बेहद रॉयल दिख रहा था. शलभ काले रंग के बंदगला शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे. रिसेप्शन पार्टी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें काम्या ढोल नगाड़ों पर नाचती दिख रही हैं और शलभ भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. रिसेप्शन पार्टी के मुख्य आकर्षण शलभ के बेटे ईशान भी रहे, जो अपने पापा के साथ हाथ में हाथ डाले नज़र आए.
https://www.instagram.com/p/B8b5f9EB_NH/
https://www.instagram.com/p/B8bzfL-hTrB/
https://www.instagram.com/p/B8cDRD7nfPj/
अपनी शादी के अवसर पर काम्या ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वे बलां की खूबसूरत लग रही थी. शलभ वेज कलर के शेरवानी में उन्हें बहुत अच्छे से कॉम्पलिमेंट कर रहे थे. उनकी शादी की पिक्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गईं.