Link Copied
तैमूर की परवरिश सारा व इब्राहिम से अलगः सैफ अली खान (Saif Ali Khan On Raising Taimur Ali Khan Differently Than Sara Ali Khan And Ibrahim)
सैफ अली खान इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म तानाजी में उदयभान सिंह के रूप में उनके परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया जा रहा है. जल्द ही उनकी फिल्म जवानी जानेमन रिलीज होनेवाली है. इस फिल्म में सैफ के साथ तब्बू और पूजा बेदी की बेटी अलाया नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म में सैफ एक प्लेबॉय फादर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में एक ऐसे पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे 23 सालों तक यह पता नहीं होता है कि उसकी कोई बेटी है और इस बात का खुलासा होने पर उसे मजबूरन पिता की जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं. सैफ उसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं. चूंकि इस फिल्म में वे पिता की भूमिका निभा रहे हैं और रियल लाइफ में भी वे 3 बच्चों के पिता है, तो जाहिर से पिता के रूप में उनकी भूमिका पर मीडिया वाले उनसे ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहते हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सैफ ने अपने बच्चों सारा, इब्राहिम और तैमूर से जुड़े सवालों का बहुत ईमानदारी और बेबाकी से जवाब दिया.
सैफ से जब पूछा गया कि तैमूर की परवरिश सारा व इब्राहिम से अलग कैसे है? तो इसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा कि तैमूर की परवरिश सारा और इब्राहिम से अलग इसलिए है कि सारा और इब्राहिम के बचपन के दिनों में मैं थोड़ा सेल्फिश था और बच्चों से ज़्यादा मेरा ध्यान करियर पर था. मैं करियर बनाने में जुटा हुआ था, इसलिए सारा व इब्राहिम को बहुत ज़्यादा समय नहीं दे पाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब मैं एक ज़्यादा जिम्मेदार पिता बन गया हूं. जब सारा व इब्राहिम छोटे थे, तो मेरी उम्र भी कम थी और मैं करियर पर ज़्यादा फोकस कर रहा था. चूंकि उस दौरान मुझे खुद भी नहीं पता था कि मैं असल में चाहता क्या हूं? उस समय मैं उन्हें ज़्यादा समय नहीं दे पाता था. हालांकि टाइम के मामले में मैं अब भी थोड़ा सेल्फिश हूं, लेकिन पहले की तुलना में मेरे अंदर बच्चों को लेकर ज़्यादा धैर्य आ गया है. जब हम लंदन जाते हैं तो अपने फ्रेंड सलीम के घर जाते हैं तो बच्चों को लेकर सभी लोग रहते हैं. मैं घंटों बैठकर चुपचाप बच्चों को खेलते देख सकता हूं, जबकि पहले ऐसा नहीं था.''
https://www.youtube.com/watch?v=_lkFyfcrvkU
इसी इंटरव्यू में सैफ ने यह भी बताया कि कभी-कभी वे तैमूर को सारा या इब्राहिम के नाम से पुकार देते हैं. वे कहते हैं कि बच्चों के लिए प्यार भी बहुत अनोखा होता है. एक तरफ तो आप बच्चों में फर्क नहीं कर सकते, वहीं दूसरी तरह आप एक को दूसरे से रिप्लेस भी नहीं कर सकते. आपको याद दिला दें कि सैफ की फिल्म जवानी जानेमन 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया डेब्यू कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः BB 13: आसिम मेरी ओर आकर्षित था, पर मैंने किया इंकारः शेफाली जरीवाला (Bigg Boss 13: Shefali Jariwala On Asim Riaz: He Was Hitting On Me, But I Told Him That I Am Married And Much Older Than Him)