Close

Bigg Boss 13ः आकांक्षा पुरी ने कब, कैसे और क्यों तोड़ा पारस ने रिश्ता, दोस्त ने किया पूरा खुलासा (Bigg Boss 13: ‘How, When And Why Akanksha Puri Slammed The Door On Paras Chhabra)

पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के लिए बहुत बुरा समय चल रहा है. बिग बॉस 13 में घर के अंदर बंद उनके बॉयफ्रेंड उनके बारे में बहुत सी उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं, जिसके कारण वे बहुत दुखी हैं. पारस छाबड़ा ने नेशनल टीवी पर सबके सामने कहा कि वे आकांक्षा को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन वे उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने एक सदस्य से बात करते हुए यह भी कहा कि इतना सब देखने के बाद उसे खुद मूव कर जाना चाहिए. पारस छाबड़ा इस तरह का माहौल बना रहे हैं, जिससे सभी को यही लग रहा है कि आकांक्षा पूरी उनसे जबर्दस्ती चिपकी हुई हैं, जबकि सच्चाई कुछ और ही है. पारस छाबड़ा ने यह सब कहने के बहुत पहले ही आकांक्षा ने उन्हें छोड़ने का फैसला कर लिया था. शनिवार को सलमान द्वारा क्लास लगाए जाने के बाद पारस ने जो खुलासे किए और आकांक्षा के खिलाफ बातें की, उसके पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए आकांक्षा ने इशारों ही इशारों में क्लीयर कर दिया था कि वे इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती. उन्होंने लिखा कि अंत में मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि मैं जितना दे सकती थी मैंने दिया. मैंने अपना बेस्ट दिया. आज सुबह आकांक्षा ने ट्वीट किया कि मैं अपने बचे हुए लाइफ को बेस्ट बनाना चाहती हूं. Akanksha Puri And Paras Chhabra हालांकि अपने दोनों पोस्ट में उन्होंने पारस का नाम नहीं लिया, इसलिए जल्दीबाजी में कोई निर्णय या फैसला नहीं ले सकता. बीच में यह भी सुनने में आया कि आकांक्षा बिग बॉस के घर में जा रही हैं, लेकिन यह खबर बिल्कुल गलत है, आकांक्षा का ऐसा कोई इरादा नहीं है. Akanksha Puri And Paras Chhabra अब एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार, पारस ने नहीं बल्कि आकांक्षा ने इस रिश्ते को खत्म किया है, वो भी 30-35 दिन पहले. इंटरटेंमेंट साइट पर आकांक्षा की दोस्त ने इस बारे में बात करते हुए बहुत से खुलासे किए. उनकी दोस्त के अनुसार, आकांक्षा ने पारस की मां को अपने निर्णय के बारे में बता दिया था. जिस पर पारस की मां ने कहा था कि वे चाहकर भी कुछ नहीं कर सकती, हालांकि मैं चाहती हूं कि उन दोनों अपने मतभेद सुलझाकर एक साथ आ जाएं. Akanksha Puri And Paras Chhabra उसकी दोस्त ने कहा कि पारस जिस तरह से घर के अंदर आकांक्षा के बारे में भद्दी बातें कर रहा है, उससे वे बहुत नाराज है. पहले आकांक्षा को लग रहा था कि पारस गेम के लिए यह सबकुछ कर रहा है, लेकिन अब उसने सारी हदें पार कर दी हैं. अगर वो गेम के लिए ऐसा कर रहा है तो भी उसके बात करने का तरीका इतना बुरा है और वो जिस तरह आकांक्षा को पेश कर रहा है वो कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. आकांक्षा ऐसे आदमी को और ज़्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकती. किसी भी चीज की एक सीमा होती है. कोई ऐसे झूठे आदमी के साथ कैसे रह सकता है. वो लगातार झूठ बोल रहा है. उसके खत्म करना था तो बिग बॉस के घर में जाने से पहले मुंह पर बोल देता. घर में घुसने से पहले उन दोनों की कोई लड़ाई नहीं हुई थी. वो ये झूठ बोल रहा है कि वो ब्रेकअप की कोशिश कर रहा है, लेकिन आकांक्षा उसे छोड़ नहीं रही है. सच्चाई यह है कि घर के अंदर जाकर वो पूरी तरह बदल गया. आकांक्षा तो इस बात के लिए भगवान का शुक्रिया कर रही है कि बिग बॉस के कारण उसे पारस का असली चेहरा देखने को मिला.
Akanksha Puri And Paras Chhabra
आकांक्षा उससे बात भी नहीं करेगी. उसने पारस की मां को भी साफ बोल दिया है. फिलहल को थोड़ा आराम करना चाहती है और करियर पर फोकस करना चाहती है. आकांक्षा की दोस्त ने यह भी कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि पारस और माहिरा के अफेयर ने आकांक्षा को और दुखी कर दिया. आकांक्षा बहुत समझदार लड़की है, वो पारस को जबर्दस्ती पकड़कर नहीं रखेगी. मुझे तो इस बात की हैरानी है कि पारस ने किस तरह आकांक्षा के बारे में उल्टा-सीधा बोला और उसे ब्रोकर तक कह दिया. आकांक्षा ने पारस के लिए बहुत कुछ किया है. उसने उसकी हर छोटी बड़ी जरूरत का ध्यान रखा है और वो उसका एहसान इस तरह चुका रहा है. आकांक्षआ उसे कभी माफ नहीं करेगी.

Share this article