Link Copied
आलिया भट्ट की आगामी फिल्म के किरदार गंगूबाई काठियावाड़ी को जानिए करीब से, फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल (Facts about Alia Bhatt’s character Gangubai Kathiawadi will leave you amazed)
कल शाम संजयलीला भंसाली की आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पोस्टर रिलीज़ हुआ. इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभानेवाली है. फिल्म का पोस्टर लोगों को बहुत पसंद आया है. यह फिल्म गंगूबाई के जीवन पर आधारित है. वो एक अंडरवर्ल्ड डॉन और कोठेवाली थीं. इस फिल्म के लेखक-निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं और इसके प्रोड्यूसर भंसाली और जयंतीलाल गड़ा हैं. यह फिल्म हुसैन ज़ैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है. फिल्म को पोस्टर देखने के बाद लोगों के मन में गंगूबाई के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है.
'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के मुताबिक गंगूबाई गुजरात के कठियावाड़ की रहने वाली थीं, जिसके चलते उनको गंगूबाई कठियावाड़ी कहा जाता था, छोटी उम्र में ही गंगूबाई को वेश्यावृति के लिए मजबूर किया गया. वहीं बाद में कुख्यात अपराधी गंगूबाई के ग्राहक बने. गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाती थीं. वहीं गंगूबाई ने सेक्सवर्कस और अनाथ बच्चों के लिए बहुत काम किया था. गंगूबाई कठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था, गंगूबाई बचपन में अभिनेत्री बनना चाहती थीं. करीब 16 साल की उम्र में उन्हें अपने पिता के अकाउंटटेंट से प्यार हो गया और शादी करके वो मुंबई भाग कर आ गईं. बड़े बड़े सपने देखने वालीं गंगूबाई ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका पति ही उन्हें धोखा देकर महज पांच सौ रुपये में कोठे पर बेच देगा.
हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' में माफिया डॉन करीम लाला का भी जिक्र किया गया है, किताब के मुताबिक करीब लाला की गैंग के एक सदस्य ने गंगूबाई के साथ बलात्कार किया था, जिसके बाद इंसाफ की मांग के लिए गंगूबाई करीम लाला से मिलीं और राखी बांधकर अपना भाई बना लिया. करीम लाला की बहन होने के चलते जल्दी ही कमाठीपुरा की कमान गंगूबाई के हाथ में आ गई. ऐसा कहा जाता है कि गंगूबाई किसी भी लड़की को उसकी बिना मर्जी के कोठे में नहीं रखती थीं.
आपको याद दिला दें कि संजय लीला भंसाली के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी बन रही है. इससे पहले भंसाली आलिया भट्ट और सलमान खान को लेकर 'इंशाअल्लाह' प्लान कर रहे थे, लेकिन किन्हीं वजहों से सलमान ने अपने कदम पीछे खींच लिए, जिस कारण यह फिल्म ठंडे बस्ते चली गई. जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का एलान किया था. काम की बात करें तो आलिया भट्ट के फिल्मी करियर की करें तो आखिरी बार वो करण जौहर की फिल्म कलंक में नजर आईं थीं. काफी प्रोमोशन और हाइप के बाद भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई, वहीं उससे पहले वो रणवीर सिंह के साथ फिल्म गली ब्वॉय में नजर आईं थीं. फिल्म सुपरहिट थी और आलिया- रणवीर ने सभी का दिल जीत लिया था. आलिया के लिए यह साल काफी खास रहनेवाला है, गंगूबाई के अलावा वे रणबीर स्टारर ब्रह्मास्त्र में भी नजर आनेवाली है.
ये भी पढ़ेंः BB 13: फैमिली वीक में माहिरा की मां और शहनाज के पिता लगाएंगे पारस को फटकार (Mahira Sharma’s Mom Asks Paras Chhabra Not To Kiss Her Daughter, Talks About GF Akanksha)