आज बॉलीवुड के ग्रीक गॉ़ड रितिक रोशन का जन्मदिन है. आज वे अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के अवसर सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं. आज इस स्पेशल दिन पर रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर रितिक रोशन का उनके बच्चों के साथ स्लाइड शो शेयर किया है और उन्हें विश करते हुए लिखा कि हैप्पीएस्ट बर्थडे रितिक...मेरे जाननेवालों में तुम सबसे असाधारण पुरुष हो...
https://www.instagram.com/p/B7H1Y1OJ_cf/
आपको बता दें कि भले ही सुजैन और रितिक का तलाक हो गया है, लेकिन उन दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. दोनों दिसंबर 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2014 में दोनों तलाक लेकर कानूनी तौर पर अलग हो गए, लेकिन तलाक की कड़वाहट इनके रिश्ते में नहीं दिखती है. दोनों अपने बेटों की खातिक कॉर्डियल रिलेशनशिप बनाए हुए हैं. पिछले साल अक्टूबर में जब में रितिक की फिल्म वॉर रिलीज़ हुई थी, तो सुजैन ने उन्हें स्पेशल बधाई दी थी. बता दें कि हाल ही में सुजैन खान और रितिक रोशन छुट्टियों पर गए थे.
खास बात तो यह है कि इस छुट्टी पर रितिक रोशन और उनके बच्चों के साथ-साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था. इस वेकेशन की कई फोटो सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी की थी, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. आपको याद दिला दें कि पिछला साल यानी 2019 रितिक के करियर की दृष्टि से बेहद स्पेशल रहा. पिछले साल उनकी दो फिल्में सुपर 30 और वॉर रिलीज़ हुईं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थीं. वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ व वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में थे.
ये भी पढ़ेंः #ट्रेलर: सैफ अली ख़ान का अफलातून अंदाज़ ‘जवानी जानेमन’ में… (Jawaani Jaaneman Trailer: Saif Ali Khan As Play Boy…)
Link Copied