Close

हैप्पी बर्थडे लता दीदी, देखें उनके 10 बेहतरीन गाने (Birthday Special: Top 10 Songs of Lata Mangeshkar)

लता मंगेशकर हो गई हैं 88 साल की. लता दीदी ने साढ़े छह दशकों में 30 से ज़्यादा भाषाओं में हज़ारों गाने गाए हैं. हर जेनेरेशन उनकी आवाज़ की दीवानी है. यूं तो लता दीदी ने हज़ारों गाने गाए हैं, जिनमें से टॉप 10 चुनना बेहद ही मुश्किल है. फिर भी हमने कोशिश की है उनके गानों में से कुछ गाने चुनकर उनके फैन्स तक पहुंचाने की. फिल्म- वो कौन थी (1964) https://www.youtube.com/watch?v=TFr6G5zveS8 फिल्म- ख़ामोशी (1969) https://youtu.be/vM-ID_1jHm4 यह भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे देव साहब, जानें कुछ बातें, देखें उनके 10 गानें  फिल्म- दो रास्ते (1969) https://youtu.be/jp8G2PN9yhM फिल्म- वीर-ज़ारा (2004) https://youtu.be/jo6iAkSoraY यह भी पढ़ें: नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना करें बॉलीवुड के 11 गरबा के गानों के साथ  फिल्म- रज़िया सुल्तान (1983) https://www.youtube.com/watch?v=rJRIAKQhaYA फिल्म- घर (1978) https://youtu.be/9j5bnsNS-FE यह भी पढ़ें: 67 की हुईं शबाना आज़मी, पहली ही फिल्म में मिला था नेशनल अवॉर्ड, जानें दिलचस्प बातें  फिल्म- पाकिज़ा (1972) https://www.youtube.com/watch?v=AuzVQbHIupo फिल्म- बातों बातों में (1979) https://www.youtube.com/watch?v=wJtdo-AWSdk यह भी पढ़ें: बर्थ डे स्पेशल: ऋषि कपूर को बतौर चाइल्ड ऐक्टर मिला था पहला नेशनल अवॉर्ड, देखें टॉप 10 गाने फिल्म- सरस्वतीचंद्र (1967) https://youtu.be/FFW6dBHPcTo फिल्म- इज्ज़त (1968) https://youtu.be/UbrJ0QmAxiQ यह भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे गुलज़ार साहब! देखें उनके 10 बेहतरीन गाने 

Share this article