यह भी पढ़ें: जानें सोलह श्रृंगार के पीछे छिपे वैज्ञानिक तथ्य (Scientific Reasons Behind Solah Shringar)
3) मेहंदी की रस्म के लिए ऐसे करें ब्राइडल (Bridal Makeup Look For Mehndi Function) * आप चाहें तो सारी रस्मों के लिए ट्रेडिशनल लुक रख सकती हैं. शादी में ट्रेडिशनल टच ही ख़ूबसूरत लगता है, चाहे लहंगा हो या मेकअप-हेयर-ज्वेलरी. * सबसे पहले बेस मेकअप करें. सारी रस्मों के लिए बेस मेकअप पर ख़ास ध्यान दें और इस बात का भी ख़्याल रखें कि आपका मेकअप वॉटरप्रूफ और लॉन्ग लास्टिंग हो. * गोल्डन आईशैडो लगाएं. काजल और आईलाइनर से आंखों को डिफाइन करें. * आई लैशेज़ को कर्ल करें और मस्कारा के दो-तीन कोट लगाएं. * ब्रो बोन और चीक बोन को हाइलाइट करें. * अब ब्लश ऑन लगाएं. * पीच रंग की लिपस्टिक अप्लाई करें. चाहें तो हल्का-सा ग्लॉस ऐड कर सकती हैं. लहंगा के कलर के अनुसार लिपस्टिक का शेड सिलेक्ट करें. 4) संगीत पार्टी के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup Look For Wedding Sangeet) * संगीत की रात यानी नाचना-गाना, मस्ती की रात... इस दिन मेकअप मिनिमल ही रखें. * नेचुरल मेकअप इस दिन के लिए बेस्ट होता है, पर नेचुरल मेकअप का मतलब नो मेकअप लुक नहीं है. बस, बहुत हैवी मेकअप से बचें, ताकि डांस के दौरान पसीने से मेकअप पैची न लगने लगे. * सबसे पहले बेस मेकअप करें. फाउंडेशन वॉटरप्रूफ यूज़ करें. शीयर फाउंडेशन भी लगा सकती हैं. * लूज़ पाउडर से बेस मेकअप को फिनिशिंग टच दें. * शिमरी आई मेकअप करें. रात की लाइट्स में ये ग्लैमरस लगेगा. * आईलाइनर और काजल लगाएं. * ब्लश ऑन अप्लाई करें. * आखिर में ब्राइट शेड की मैट लिपस्टिक लगाएं.यह भी पढ़ें: ब्राइडल लहंगा ट्रेंड्स: ये हैं लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 के 10 बेस्ट ब्राइडल लहंगा (Bridal Lehenga Trends: 10 Best Bridal Lehengas Spotted At Lakme Fashion Week Winter/Festive 2019)
5) रिसेप्शन पार्टी के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup Look for Reception Party) * पहले ये तय कर लें कि रिसेप्शन के लिए आपका लुक मॉडर्न होगा या ट्रेडिशनल. आजकल ज़्यादातर दुल्हनें रिसेप्शन के लिए मॉडर्न लुक ही पसंद करती हैं. * बेहतर होगा कि रिसेप्शन के लिए नेचुरल लुक सिलेक्ट करें. * बेस मेकअप करें. * पिंक शेड का आईशैडो अप्लाई करें. गोल्डन शेड से आंखों को हाइलाइट करें. * आईलाइनर, मस्कारा और काजल लगाएं. चाहें, तो स्मोकी आई मेकअप भी कर सकती हैं. * ब्लशऑन से चीक्स को हाइलाइट करें. * लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं.
Link Copied