- सर्दियों में घर को मोनोक्रोमैटिक लुक दें. मोनोक्रोमैटिक लुक से घर में गर्माहट बनी रहती है.
- विंटर में घर आनेवाले मेहमानों के स्वागत के लिए एक ङ्गकोज़ी कॉर्नरफ बनाएं.
- इसके लिए लिविंग रूम को सिलेक्ट करें. सबसे पहले फर्नीचर को रिअरेंज करें.
- वहां पर बहुत सारी कैंडल्स जलाकर कॉर्नर को कोज़ी लुक दें.
- चाहें तो फ्लोटिंग और सेंटेड कैंडल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- लिविंग रूम की दीवारों को न्यू लुक देने के लिए पेंटिंग या फोटोफ्रेम का कोलाज बनाकर लगाएं.
- स्टोन और वुड से बने डेकोरेटिव आइटम्स से लिविंग रूम की सजावट करें.
- डार्क कलरवाले आर्टिफिशियल फ्लावर्स को वास में लगाकर घर को विंटर लुक दें.
- डिफरेंट साइज़ व शेपवाले स्टोन्स को कलरफुल बाउल में रखकर सेंटर टेबल पर रखें.
- दीवारें खाली होने पर कमरे में ठंडक का एहसास अधिक होता है, इसलिए कमरे में गर्माहट लाने के लिए दीवारों को वॉल हैैंगिंग और वॉल आर्ट से डिफरेंट लुक दें.
- मौसम का प्रभाव इंडोर प्लांट्स पर भी पड़ता है. उन्हें जूट बास्केट में रखकर होम डेकोर को अलग लुक दें.
- बेड पर गर्माहट बनी रहे, इसलिए साटिन, वेलवेट, वूल फैब्रिकवाली बेडशीट बिछाएं.
- बाथरूम को भी न्यू टच देने के लिए पुराने मिरर और बाथ एक्सेसरीज़ को चेंज करें.
- वहां पर ब्राइट व कलरफुल टॉवेल रखें.
- पुराने हो चुके डिज़ाइनर स्वेटर को अगर आप पहनते नहीं हैं, तो उनसे डोरमैट, कुशन कवर, पिलो कवर और दूसरे डेकोरेटिव आइटम्स बनाएं.
- इंडोर प्लांट्स को कलरफुल लाइट्स से डेकोरेट करें.
- बेडरूम में शाइनी कलरवाले बेडशीट, पिलो व कुशन्स रखें.
Link Copied