Close

12 स्मार्ट मेकअप टूल्स से पाएं परफेक्ट लुक (12 Smart Makeup Tools)

लिपस्टिक, आई लाइनर, आई शैडो जैसे मेकअप प्रॉडक्ट्स आपके वैनिटी बॉक्स में बहुत होते हैं, लेकिन क्या परफेक्ट लुक के लिए आप ज़रूरी मेकअप टूल्स भी अपने पास रखती हैं? आइए, हम आपको बताते हैं कि कौन-से ब्यूटी टूल्स वैनिटी बॉक्स में होने चाहिए? Featured लिपस्टिक ब्रश स्टिक लिपस्टिक आप सीधे होंठों पर ट्राई कर सकती हैं, लेकिन आप अगर लिक्विड लिपस्टिक यूज़ करती हैं, तो इसे अप्लाई करने के लिए लिपस्टिक ब्रश ज़रूर रखें. अपने पास कम से कम 3 से 4 लिपस्टिक ब्रश रखें. 3 (1) ब्रो कोम जिस तरह बालों को सेट करने के लिए आप तरह-तरह के कोम इस्तेमाल करती हैं, उसी तरह आईब्रोज़ को सेट करने के लिए ब्रो कोम भी अपने पास रखें. इससे आप आईब्रो को आसानी से सेट कर सकती हैं. ट्वीज़र आईब्रोज़ को शेप देने के लिए या फिर आईब्रो के अनचाहे बालों को खींचकर निकालने के लिए आपके पास ट्वीज़र भी होना चाहिए. अगर पार्लर जाने के लिए वक़्त नहीं है, तो इससे आप घर बैठे भी आईब्रोज़ को सही शेप दे सकती हैं. आईलैश कर्लर आई मेकअप को इफेक्टिव लुक देने के लिए आपके पास आईलैश कर्लर भी होना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आईलैशेस घनी और आंखें बड़ी नज़र आती हैं. 6 नेल फाइल नाख़ूनों को सही शेप देने के लिए नेल फाइल का होना भी उतना ही ज़रूरी है जितना की ब्रो ब्रश, इसलिए अपने वैनिटी बॉक्स में ज़्यादा नहीं, लेकिन एक नेल फाइल ज़रूर रखें. 2 (1) फाउंडेशन ब्रश फाउंडेशन लगाने के लिए फाउंडेशन ब्रश भी ज़रूर रखें. इसके लिए एक ब्रश भी काफ़ी है, 2-3 की ज़रूरत नहीं है. ब्यूटी स्पंज मेकअप रिमूव (हटाने) करने के लिए टीयरशेप स्पंज इस्तेमाल करें. अक्सर महिलाएं मेकअप उतारने के लिए ख़राब या बेकार पड़े कपड़े का इस्तेमाल करती हैं, इससे स्किन डैमेज होने के चांसेस अधिक होते हैं. अतः ब्यूटी स्पंज रखें और उससे मेकअप उतारें. इसी तरह आप कॉटन बॉल्स भी रख सकती हैं. मैजिक ब्रश बात आई मेकअप की हो या लिप मेकअप की, मेकअप में शार्पनेस तभी आती है, जब मेकअप सही ढंग से ज़रूरी टूल्स का इस्तेमाल करते हुए किया जाए, वरना लिपस्टिक का अच्छा शेड भी चेहरे पर नहीं निखरता और बिखरे हुए ब्लशर से चेहरा खिलने की बजाय बुझा हुआ नज़र आता है. आईशैडो ब्रश आई लाइनर की तरह आईशैडो में ब्रश नहीं होता, तो इसका मतलब ये नहीं कि आप इसे लगाने के लिए उंगली का इस्तेमाल करें. बाज़ार में उपलब्ध 3-4 आईशैडो ब्रश अपने वैनिटी बॉक्स में रख लें. ब्लशऑन ब्रश ब्लशर से चीक को हाईलाइट करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें, तभी आप चीक मेकअप को सही कट दे पाएंगी. ज़्यादा नहीं, मगर 2-3 ब्लश ऑन ब्रश काफ़ी हैं. ब्लेंडिंग ब्रश आईशैडो, लिपस्टिक और ब्लश ऑन ब्रश के साथ ही अपने पास एक ब्लेंडिंग ब्रश भी रखें. ऐसे ब्रश दो शेड्स को ब्लेंड करने के काम आते हैं.     4 (1)   बॉब पिन्स झटपट हेयर स्टाइल के लिए वैनिटी बॉक्स में बॉब पिन्स का कलेक्शन होना चाहिए. इससे न स़िर्फ आप ग्लैमरस हेयर स्टाइल बना सकती हैं, बल्कि आगे के छोटे बालों को पिन से सेट भी कर सकती हैं. 1 (2)   ब्यूटी फैक्ट हम में से कई लोग लिपस्टिक और आई शैडो लगाने के लिए उंगली का इस्तेमाल करते हैं. ये सोचकर कि उंगली से हम ज़्यादा अच्छी तरह मेकअप कर पाएंगे. ऐसा नहीं है. मेकअप के लिए उंगली का इस्तेमाल करने से मेकअप के शेड्स में अंतर आ जाता है, लाइट शेड भी डार्क लगने लगता है. मेकअप प्रोडक्ट के ख़राब होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं. बेहतर यही है कि मेकअप के लिए सही टूल्स का इस्तेमाल करें और मेकअप में शार्पनेस लाएं. 5 स्मार्ट आइडियाज़ * आईशैडो के ब्रश का इस्तेमाल स़िर्फ आई मेकअप के लिए करें. इससे लिप मेकअप करने की ग़लती न करें. इसी तरह लिपस्टिक ब्रश से आई मेकअप करने की भूल न करें. * आई या लिप मेकअप के लिए दो शेड यूज़ कर रही हैं, तो दोनों के लिए अलग-अलग ब्रश यूज़ करें. * बिना ब्रश साफ़ किए एक शेड की लिपस्टिक लगाने के बाद उसी से दूसरी न लगाएं. * इस्तेमाल के बाद ब्रश को अच्छी तरह साफ़ करें. फिर इसे पाउच या पेपर में लपेटकर रख दें. 2

Share this article