Link Copied
स्ट्रीट डांसर 3 डी ट्रेलर: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के बीच भारत-पाक मुक़ाबला (Street Dancer 3D Trailer: Indo-Pak Contest Between Varun Dhawan And Shraddha Kapoor)
बहुचर्चित फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी का ट्रेलर देख हर कोई रोमांचित हो रहा है. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के बीच भारत-पाकिस्तान डांस पंगा माहौल को और भी एक्साइटमेंट से भरपूर बना देता है. दरअसल, फिल्म में वरुण भारत से हैं और श्रद्धा और प्रभु देवा पाकिस्तान देश से हैं. दोनों के बीच की ज़बर्दस्त प्रतियोगिता दर्शकों को जोश-जुनून से भर देगी.
https://www.instagram.com/p/B6NV1vdhzds/
इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है. वरुण उनकी पिछली दोनों फिल्मों का हिस्सा रहे हैं यानी एबीसीडी 2 और अब स्ट्रीट डांसर थ्री डी. फिल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला और कृष्णा कुमार ने प्रोड्यूस किया है. आज फिल्म का ट्रेलर आते ही तहलका मचा दिया है.
यूं देखा जाए, तो स्ट्रीट डांसर का मुख्य आकर्षण प्रभुदेवा का मुक़ाबला गाने का रिक्रिएशन भी है, जो बेहद जानदार बना है. फिल्म में मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा... गाना, जो बैकग्राउंड में बजता रहता है, एक अलग ही समां बांध देता है. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की नोक-झोंक, लड़ाई, शरारतभरे लम्हे दिलचस्प हैं. भारत-पाक मुक़ाबला हो और तनाव-जुनून न हो, ऐसा भला हो सकता है. फिल्म में जहां क्रिकेट को लेकर दीवानगी-जुनून का ज़िक्र किया गया है, वही किसी भी प्रतियोगिता में दोनों देश का आमने-सामने होना मतलब जोश, तनाव, उन्मांद होना लाज़मी है. नोरा फतेही का बोल्ड व सेक्सी अंदाज़ ख़्वाबों की एक अलग दुनिया में ले जाता है. रेमो डिसूज़ा की हर फिल्म में नाच-गाना ख़ासतौर पर रहते हैं. उस पर फिल्म का नाम ही नृत्य से जुड़ा हो, तो डांसिंग का जादू देखने मिलेगा ही. उस पर वरुण-प्रभुदेवा जैसे कलाकार डांस की अलग ही ऊंचाइयों को छूते हैं. पूरी फिल्म में ऐसे ही डिफरेंट शेड्स, धमाकेदार संगीत, जानदार नृत्य के संगम देखने को मिलेंगे. सचिन-जिगर का संगीत लाजवाब है. उस पर प्रभावशाली संवाद बहुत कुछ सोचने पर भी मजबूर करते हैं. अब तो स्ट्रीट डांसर के ट्रेलर को देखकर फिल्म को जल्द से जल्द देखने की बेताबी-सी होने लगी है. यह फिल्म अगले साल यानी 24 जनवरी को रिलीज़ होनेवाली है. तब तक थोड़ा इंतज़ार और सही.