Link Copied
ये हैं टीवी के 5 रियल लाइफ रोमांटिक कपल (5 TV Romantic Couples That Make Us Believe In Love)
टीवी के 5 रियल लाइफ रोमांटिक कपल को देखकर आपको भी अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के ढेर सारे आइडियाज़ मिल जाएंगे. अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए आप भी चुरा सकते हैं टीवी के इन 5 रियल लाइफ रोमांटिक कपल का रोमांटिक अंदाज़.
1) दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया (Divyanka Tripathi - Vivek Dahiya)
टीवी के गोल्डन कपल माने जाने वाले दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का मानना है कि अच्छी फैमिली और अच्छे दोस्त क़िस्मत से मिलते हैं और उनके साथ ज़िंदगी ख़ुशी-ख़ुशी बीत जाती है. एक ही प्रोफेशन में होने के कारण दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया एक-दूसरे के काम को अच्छी तरह समझ पाते हैं इसलिए पार्टनर को टाइम न दे पाने को लेकर कभी एक-दूसरे से शिकायत नहीं करते. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की लव केमिस्ट्री देखनी है, तो आप इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी बिज़ी लाइफ में से समय निकालकर अपनी लव लाइफ को रिचार्ज करते रहते हैं. आप भी इनकी तरह प्यार के छोटे-छोटे पल साथ बिताकर अपनी लव लाइफ को और रोमांटिक बना सकते हैं.
2) रवि दुबे-सरगुन मेहता (Ravi Dubey- Sargun Mehta)
एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बनकर एक-दूसरे की क़ामयाबी के हिस्सेदार कैसे बना जा सकता है, ये कोई रवि दुबे और सरगुन मेहता से सीखे. रवि और सरगुन दोनों बहुत बिज़ी रहते हैं, फिर भी बहुत ख़ुश और एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. टीवी के मेड फॉर ईच अदर कहलाए जाने वाले कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी जितनी ख़ूबसूरत है, उतनी ही रोमांटिक भी है. ये क्यूट कपल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ को बहुत ही समझदारी से मैनेज करते हैं, इसीलिए स्टेप बाई स्टेप क़ामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए ज़िंदगी का भी खुलकर लुत्फ़ उठाते हैं. एनर्जी से भरपूर इस सुपर स्टाइलिश कपल की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए आप इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं.
3) अनिता हसनंदानी-रोहित रेड्डी (Anita Hassanandani- Rohit Reddy)
पॉप्युलर टीवी शो ये हैं मोहब्बतें की शगुन यानी अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की लव केमिस्ट्री को आपने हाल ही में नच बलिए 9 शो में देखा होगा. नच बलिए 9 के लगभग हर एपिसोड में अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी के डांस के साथ-साथ इनकी लव केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी भी अपनी प्रोफेशल और लव लाइफ को बहुत ही ख़ूबसूरती से मैनेज करते हैं. ये जोड़ी आपको सोशल मीडिया पर भी अपने रोमांटिक अंदाज़ में मिल जाएगी, आप भी इनकी तरह अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैं.
4) देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee- Gurmeet Chaudhary)
नाम, पैसा, प्यार, ख़ुशियां... बहुत कम लोगों को ये तमाम चीज़ें एक साथ मिल पाती हैं, लेकिन देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी उन ख़ुशनसीब लोगों में से हैं, जिन्हें ज़िंदगी ने दिल खोलकर ख़ुशियां और प्यार दिया. हां, उनकी क़ामयाबी का ज़िक्र करते समय ये बताना ज़रूरी है कि ये सब तभी मुमकिन हुआ, जब देबिना और गुरमीत ने न स़िर्फ एक-दूसरे का हाथ थामा, बल्कि एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम भी बने. देबिना और गुरमीत चौधरी टीवी के उन रोमांटिक कपल्स में से एक हैं, जो ये अच्छी तरह जानते हैं कि बिज़ी लाइफ में भी रोमांटिक कैसे रहा जा सकता है.
5) रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik- Abhinav Shukla)
छोटे पर्दे पर एक संस्कारी बहू से लेकर किन्नर बहू जैसा चुनौती भरा किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी भी बहुत रोमांटिक है. लंबे अफेयर के बाद इस क्यूट कपल ने हाल ही में शादी की है. अभिनेत्री रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की लव केमिस्ट्री भी आपको ज़रूर रोमांटिक बना देगी.