Close

VIDEO: क्या ऐश्वर्या जाएंगी सलमान के घर? (WATCH- Will Aishwarya Promote ‘Ae Dil Hai Mushkil’ On ‘Bigg Boss’?)

क्या ऐश्वर्या राय बच्चन सलमान खान के घर जाएंगी? क्या एक बार फिर आमने-सामने सामने होंगे दोनों. ये सवाल इस वक़्त काफ़ी सुर्खियों में है और इसका जवाब किसी के पास नहीं. यहां सलमान के घर से हमारा मतलब बिग बॉस हाउस से है. बिग बॉस का 10वां सी़ज़न शुरू होने वाला है और हर कोई सलमान के इस शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बेताब रहता है. उसी दौरान करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के प्रमोशन्स भी शुरू होने वाले हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फिल्म की टीम भी बिग बॉस के घर पहुंच सकती है. अब इस फिल्म में ऐश भी हैं, तो फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या ऐश प्रमोशन करने पहुंचेंगी सलमान के शो पर. वैसे बिग बॉस पर फिल्म के प्रमोशन को लेकर रणबीर का क्या कहना है, देखें इस वीडियो में. https://youtu.be/2RBlFdPtoLg  

Share this article