- 1 कप बाजरे का आटा+2 टेबलस्पून (अलग से)
- 1/3 कप गुड़ (छोटे टुकड़ों में तोड़ा हुआ)
- 4 टेबलस्पून पानी
- 2 टेबलस्पून स़फेद तिल
- तलने के लिए घी/तेल
- गुड़ को गुनगुने पानी में अच्छी तरह से घोल लें.
- थाली में बाजरे का आटा, तिल और गुड़ का पानी डालकर कड़ा आटा गूंध लें.
- अगर आटा गीला हो जाए, तो अलग रखा आटा मिलाकर उसे टाइट कर लें.
- 1 मिनट तक आटे को मलें, ताकि किनारों से टूटे नहीं.
- गुंधे आटे की छोटी लोई लें.
- चिकनाई लगे हाथों से हल्के से दबाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन पूरियों को धीमी आंच पर सुनहरा व क्रिस्पी होने तक तल लें.
- नोट: बेलने पर ये पूरियां किनारों से टूट जाती हैं, इसलिए इन्हें हाथों से दबाएं.
Link Copied