Close

इवेेंट में हिंदी में बात करने के लिए कहे जाने पर तापसी ने दिया ये जवाब, देखें वायरल वीडियो (Taapsee Pannu gives a befitting reply to an attendee who asked her to speak in Hindi at an event)

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) दिल से बात करती हैं. वे अपने स्ट्रेट फॉरवर्ड नेचर के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में गोवा में हुए एक इवेंट में जब एक दर्शक ने उन्हें हिंदी में बात नहीं करने के लिए ट्रोल करने की कोशिक की, तो तापसी ने बहुत सटीक जवाब दिया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. तापसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में वुमन इन ली़ड सेशन के टॉपिक पर बात कर रही थीं, जब वहां बैठे दर्शकों में से एक व्यक्ति ने तापसी को हिंदी में बोलने के लिए टोका, जिसपर तापसी ने कहा कि सर मैं पूरा हिंदी में बात कर सकती हूं, लेकिन क्या यहां मौजूद लोगों को हिंदी समझ में आती है? उस पर उस व्यक्ति ने कहा कि आप हिंदी एक्ट्रेस है, इसलिए आपको हिंदी बोलनी चाहिए. इस पर तापसी ने झट से कहा कि मैं तो साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम करती हूं तो क्या तमिल व तेलगू में बात करूं? मैं ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहती हूं. तापसी की बात सुनकर वहां मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे और बाद में पूरा सेशन आराम से संपन्न हुआ. Taapsee Pannu https://twitter.com/Suvarna_haridas/status/1198484525883330561?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1198484525883330561&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnownews.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fbollywood-news%2Farticle%2Fvideo-taapsee-pannu-shuts-down-a-reporter-for-asking-her-to-speak-in-hindi-twitterati-says-hats-off%2F519067 बाद में जब इस इंवेट का वीडियो वायरल हुआ तो ट्विटर पर एक यूजर ने तापसी पर आरोप लगाया कि हिंदी इलीट भाषा नहीं है इसलिए वे हिंदी में बात नहीं करती हैं, इस पर तापसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोच से इलीट बनता है, भाषा से नहीं.  तापसी का यह जवाब भी उनके फैन्स को बहुत पसंद आया और उन्होंने वे बॉस की तरह छा गईं. एक फैन ने ट्वीट किया कि तापसी ऑन फायर. आप स्टार हैं. एक फैन ने लिखा कि हम आपके साथ हैं मॉम, मोर पावर टु यू. ये भी पढ़ेंः  बिग बॉस 13ः सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई में रोमांस शुरू? ( Sidharth Shukla Get Cosy In Bed As They Re-Create A Scene)  

Share this article